कॉलिंग के लिए WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब सीधे ऐप पर नंबर डायल करके होगी कॉल

WhatsApp New feature: वॉट्सऐप जल्द अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया कॉलिंग फीचर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है. इसके आने के बाद आप वॉट्सऐप पर सीधे नंबर डायल करके कॉल कर पाएंगे.

WhatsApp New feature: वॉट्सऐप जल्द अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया कॉलिंग फीचर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है. इसके आने के बाद आप वॉट्सऐप पर सीधे नंबर डायल करके कॉल कर पाएंगे.

author-image
Santosh Mishra
New Update
WhatsApp New feature

WhatsApp New feature Photograph: (Google.com)

WhatsApp New feature: दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर रोलआउट करता रहता है. इस प्लेटफार्म का उपयोग दुनियाभर में करोड़ों लोग करते है. चैटिंग के साथ आप इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की मदद से वॉइस कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग भी करते है. इन सब को देखते हुए कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स को रोलआउट करती रहती है. इस बीच कंपनी अब कॉलिंग के लिए भी नया फीचर रोलआउट करने जा रही है. 

Advertisment

क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर?

वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए नया इन ऐप डॉयलर फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह फीचर आने के बाद आपको वॉट्सऐप पर एक नया डॉयलर कीपैड देखने को मिलने वाला है. फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप की तरफ से नए डायलर फीचर को एंड्रॉइड वर्जन 2.24.13.17 में स्पॉट किया गया है. इस फीचर से यूजर को कॉल करने में बड़ी मदद मिलने वाली है. अभी कंपनी ने इस फीचर को टेस्टिंग फेज में पेश किया है, जल्द ही इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. 

इस फीचर से क्या होगा लाभ?

यह फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप पर कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके आने के बाद आप वॉट्सऐप पर सीधे नंबर डायल करके कॉल कर पाएंगे. फीचर के आने से नंबर सेव करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. यह फीचर आने के बाद आपको लोगो के नंबर्स को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जोड़ना पड़ेगा, आप वॉट्सऐप पर सीधे नंबर डायल करके कॉल कर पाएंगे. 

WhatsApp Status फीचर भी जल्द होगा रोल आउट

इससे पहले कंपनी ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए स्टेटस में एक नया फीचर देने का दावा किया था. इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स अपने स्टेटस में स्टिकर फोटोज ऐड कर सकेंगे. साथ ही इस वॉट्सऐप अपडेट के बाद आप अपने स्टेटस में एक साथ मल्टिपल फोटो को भी ऐड कर सकेंगे. इसका मतलब अब आपको वॉट्सऐप पर अलग-अलग फोटोज के लिए अलग अलग स्टेटस लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone In India: इस महीने भारत में लॉन्च हो रहे Vivo से लेकर iQOO तक के नए स्मार्टफोन, यहां देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: Whatsapp ने करा दी अपने करोड़ों यूजर्स की मौज, स्टेटस के लिए नया फीचर किया रोलआउट

WhatsApp WhatsApp New Feature WhatsApp New Features Whatsapp New Feature Update WhatsApp calling feature
      
Advertisment