Vi 5G Rollout: Vi जल्द लॉन्च करने जा रही है 5G सर्विस, जियो और एयरटेल की बढ़ा दी टेंशन

Vi 5G Rollout date: जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी अपनी 5G सर्विस के रोलआउट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. वीआई अब बहुत जल्द 5G के क्षेत्र में एंट्री करने जा रही है.

Vi 5G Rollout date: जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी अपनी 5G सर्विस के रोलआउट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. वीआई अब बहुत जल्द 5G के क्षेत्र में एंट्री करने जा रही है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Vi 5G Rollout

Vi 5G Rollout Photograph: (google.com)

Vi 5G Rollout: जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vi) भी अपने करोड़ों यूजर्स का इंतजार बहुत जल्द खत्‍म करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने 5G सर्विस को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. वीआई अब बहुत जल्द 5G सेक्टर में कदम रखने जा रही है. वीआई का यह कदम दूसरी निजी टेलिकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ा सकता है. आपको बता दें कि जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ही टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है. जिसके यूजर्स को काफी समय से 5G सर्विस का इंतजार का था, अब वह कंपनी खत्म करने जा रही हैं. 

Advertisment

इन 5 शहरों में पहले मिलेंगी 5G सर्विस

वोडाफोन आइडिया इस समय जोरों से 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसको लेकर कंपनी ने अपनी फाइनेशियल रिपोर्ट में जानकारी शेयर की है. इस रिपोर्ट की माने तो कंपनी मार्च 2025 में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करना शुरू करने जा रही है. फिलहाल अभी इसके तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी की माने तो वह अपनी 5G सर्विस को सबसे पहले मुंबई में लॉन्च करने वाली है. इसके बाद अप्रैल महीने में यह सर्विस दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और पटना में लॉन्च होगी. 

इन निजी टेलिकॉम कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन

आपको बता दें कि इससे पहले 5G सर्विस में भारत की दो बड़ी कंपनियां जियो और एयरटेल ने अपनी धाक बनाकर रखी है. भारत में 5G सर्विस को सबसे पहले एयरटेल ने लॉन्च किया था. इसके ठीक बाद देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपनी 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया था. अब वीआई के इस क्षेत्र में आने से दोनों कंपनियों को एक और प्रतिद्वंदी मिलने वाला है. जिसस वीआई जियो और एयरटेल का खेल भी खराब कर सकती है. फिलहाल अभी कंपनी ने 5G नेटवर्क में मिलने वाली स्पीड का खुलासा नहीं किया हैं. लीक्स में आ रही रिपोर्ट की मानें तो कंपनी का 5G रिचार्ज प्लान्स दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में 15% सस्ता हो सकता हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे Apple से लेकर Vivo तक के ये स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: JioStar का नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar हुआ लॉन्च, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए बड़ी चुनौती

5G Service In India Jio Vodafone Idea 5G recharge plans Vi 5G Rollout 5G service airtel 5g Airtel
Advertisment