Samsung Galaxy S25 Series: इतने तगड़े फीचर्स के साथ Samsung लॉन्च कर सकती है S सीरीज के तीन धाकड़ फोन, सिर्फ इतनी रहेगी कीमत

Samsung Galaxy S25 Series: Samsung अपनी Galaxy S25 सीरीज जनवरी में लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि 22 जनवरी 2025 को इवेंट होगा. इसमें सैमसंग तगड़ी फीचर्स के साथ अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Samsung Galaxy S25 Series likely to Launch on January 22 2025

Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 Series: टेक कंपनी Samsung हर साल जनवरी में Galaxy एस सीरीज की नई जनरेशन लॉन्च करती है. इस बार भी कंपनी जनवरी में अपनी फ्लैगशिप सीरीज लाने वाली है. हालांकि, टाइमलाइन को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सैमसंग 22 जनवरी 2025 को एक इवेंट करने वाली है. इवेंट में Galaxy S25 लाइनअप के 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं.

Advertisment

Samsung Galaxy S25 Series: रात साढ़े 10 बजे होगा इवेंट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टिपस्टर ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को सैमसंग Galaxy अनपैक्ड 2025 इवेंट का आयोजन को किया जाएगा. रात 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) इवेंट शुरू होगा. सैमसंग Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy अल्ट्रा इस इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे. इवेंट में प्रोजेक्ट मूहन XR हेडसेट को भी टीज किया जा सकता है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SC: ‘मस्जिद में जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो गया’, सर्वोच्च अदालत ने कर्नाटक सरकार से पूछा सवाल

Samsung Galaxy S25 Series: सैमसंग Galaxy S25 लाइनअप

सूत्रोंं के मुताबिक, लाइनअप में 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. Galaxy S24 सीरीज की तरह सैमसंग इस बार भी चार्जिंग एडेप्टर्स बॉक्स के साथ नहीं देगी. इन्हें अलग से ही खरीदना होगा. तीनों स्मार्टफोन 5G लैस होंगे. Galaxy S25 अल्ट्रा के साथ S पेन भी मिल सकता है. सीरीज में क्वालकॉम की स्नैपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट मिल सकती है. कंपनी ने बताया कि तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड-15 पर काम करेंगे. S24 सीरीज की तुलना में S25 में बेहतर कैमरा होगा. Galaxy S25 अल्ट्रा में 12MP की जगह 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladesh Election Date: बांग्लादेश से आई बड़ी खबर, मुहम्मद यूनुस ने बताया देश में फिर से कब होंगे चुनाव; आप भी अभी जानें

Samsung Galaxy S25 Series: ये हो सकती है कीमत

Galaxy एस24 सीरीज की तुलना में नए फोन पांच हजार से सात हजार रुपये महंगे हो सकते हैं. Galaxy S25 का भाव करीब 84,999 रुपये, Galaxy S25+ का भाव 1,04,999 रुपये और S25 अल्ट्रा का भाव 1,34,999 के आसपास हो सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से कीमतों के बारे में कोई अपडेट नहीं है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Syria Coup: विद्रोहियों की नई सरकार के सत्ता में आने से अल्पसंख्यकों में डर, बोले- पहले सुरक्षित महसूस करते थे

samsung galaxy Samsung Galaxy S25 Series
      
Advertisment