Samsung इस दिन लॉन्च कर रहा नया बजट स्मार्टफोन Galaxy F06 5G, कम दाम में मिल रहा 50MP का कैमरा

Samsung Galaxy F06 5G: Samsung कंपनी भारत के मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F06 5G को 12 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च कर रही है. इसमें आपको MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Samsung Galaxy F06 5G

Samsung Galaxy F06 5G Photograph: (X.com)

Samsung Galaxy F06 5G: Samsung कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल मार्केट में पेश किया जाएगा. इस Galaxy F सीरीज को कंपनी ने पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट पर टीज किया था. अब इसकी लॉन्च डेट और प्राइस कन्फर्म हो गई है. यह फोन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह फोन पिछले साल आए Galaxy F05 का सक्सेसर है. 

Advertisment

Samsung Galaxy F06 5G की कीमत और लॉन्च डेट

Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को कंपनी 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करने वाली है. इस फोन को कंपनी बजट सेगमेंट मार्केट में पेश करने जा रही है. फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के अनुसार कंपनी इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में पेश करने वाली है. कंपनी ने इसका प्राइस 9xxx टीज किया है. 5G सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा. इसको मार्केट में Galaxy F05 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा रहा है. 

Samsung Galaxy F06 5G का स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन में आपको राउंड एज कॉर्नर के साथ एक फ्लैट डिजाइन मिलने वाला है. इस फोन में आपको 6.7 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. यह फोन कुछ-कुछ गैलेक्सी A-सीरीज और F-सीरीज के स्मार्टफोन की तरह दिखाई देता है. मल्टीटास्किंग और इम्प्रूव्ड परफोर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन को MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. 

इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक रैम के साथ 64GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है, इसको आप 1TB तक बढ़ा सकते है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है. जिसमें आपको 50MP मुख्य कैमरे के साथ एक 2MP डेप्थ सेंसिग कैमरा मिल रहा है.

वहीं फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 500mAh की बैटरी दे रही है.

यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन आ रहा Vivo V50 5G स्मार्टफोन, 50MP फ्रंट कैमरा के साथ पाएं 6000mAh की बैटरी

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशन मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, 6500mAh दमदार बैटरी के साथ मिलेगा खास फीचर

samsung Galaxy F06 5G samsung new smartphone Samsung Galaxy F06 5G
      
Advertisment