Samsung Galaxy Book5 Series की बिक्री भारत में हुई शुरू, यहां देखें कीमत और फीचर

Samsung Galaxy Book5 Series: सैमसंग कंपनी ने भारत में अपने Galaxy Book5 सीरीज के लैपटॉप्स की बिक्री को शुरू कर दिया है. इसको आप अब ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस सीरीज में आपको तीन लैपटॉप मिलने वाले हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Samsung Galaxy Book5 Series

Samsung Galaxy Book5 Series Photograph: (google)

Samsung Galaxy Book5 Series: सैमसंग कंपनी ने भारत में अपने Galaxy Book5 सीरीज के लैपटॉप्स की बिक्री को अब शुरू कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन लैपटॉप को पेश किया है. ये सभी लैपटॉप्स कई AI फीचर्स से लैस हैं. अब इनको आप ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस सीरीज में कंपनी ने Galaxy Book5 360, Galaxy Book5 Pro और Galaxy Book5 Pro 360 को शामिल किया है. 

Advertisment

कहां मिलेंगे ये लैपटॉप्स? 

इन लैपटॉप्स को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग स्मार्ट कैफेज, सैमसंग के अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर और ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते है. यह सीरीज अब लॉन्च के बाद पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हो रही है. 

Galaxy Book5 सीरीज के लैपटॉप्स की कीमत

Galaxy Book5 Pro में कंपनी आपको 16GB/ 32GB रैम और 256GB/ 512GB/ 1TB स्टोरेज ऑप्शन दे रही हैं. इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 1,31,900 रुपये रखी है. तो वहीं Galaxy Book5 Pro 360 जिसमें आपको 16GB/ 32GB RAM और 256GB/ 512GB/ 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है, को 1,55,990 रुपये के शुरुआती कीमत में अपना बना सकते है. Galaxy Book5 360 की बात करें तो इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,14,990 रुपये रखी गई है.

AI फीचर से लैस है लेटेस्ट लैपटॉप्स

Galaxy Book5 सीरीज के सभी लैपटॉप्स कई AI फीचर्स से लैस हैं. इनमें आपको फोटो रिमास्टर और AI सेलेक्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं. जो कि इमेज क्लैरिटी बढ़ाने और इंस्टैंट सर्च को आसान बनाने के काम आते हैं. प्रोडक्टविटी के लिए इनमें माइक्रोसॉफ्ट के Copilot+ को इंटीग्रेट किया गया है. इनमें मिलव रही न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट से आपकी AI कंप्यूटिंग आसान हो जाती हैं. इनमें Intel AI Boost के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर (सीरीज 2) दिया गया है. इनमें आपको शानदार क्वालिटी वाले ग्राफिक्स मिलते हैं और यह एनर्जी एफिशिएंसी को भी बेहतर करता है. कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के लैपटॉप 25 घंटे तक चल सकते हैं. इनमें आपको फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल जाता है. 

Galaxy Book5 सीरीज के फीचर

Galaxy Book5 Pro लैपटॉप में आपको 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह इंटेल कोर अल्ट्रा7/अल्ट्रा 7 प्रोसेसर के साथ आता है. वहीं Galaxy Book5 Pro 360 में आपको 16 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है. इसमें भी आपको इंटेल कोर अल्ट्रा7/अल्ट्रा 7 प्रोसेसर मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको 76.1Whr की बड़ी बैटरी मिल रही है. Galaxy Book5 360 की बात करें तो यह 15.6 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. इसमें भी Intel Core Ultra 7/ Ultra 5 प्रोसेसर मिलता है. पाॅवर के लिए कंपनी इस लैपटॉप में 68.1Whr की बैटरी कैपेसिटी दे रही है. 

यह भी पढ़ें: AI Fraud: स्कैमरों ने AI को ही बना लिया ठगी का जरिया, कंपनी का HR बन कर रहे लोगों की फेक हायरिंग

यह भी पढ़ें: WhatsApp का भारत में एक महीने के अंदर बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a के आते ही कम हुई Apple iPhone 16e की कीमत, यहां देखें दोनों के फीचर्स में अंतर

AI Galaxy Book5 Samsung Galaxy Book5 Series Samsung Galaxy Book5 360 Copilot+
      
Advertisment