Realme GT 7 Pro 5G: चाइना का बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अभी कुछ दिन पहले ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro 5G को लॉन्च किया था. लॉन्च के समय कंपनी ने फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये तय की थी. अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में हजारों रुपये की कटौती कर दी है. कंपनी ने इस फोन को धांसू फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर मार्केट में पेश किया था. अब इसको आप हजारों रुपये सस्ते में अपना बना सकते है. फोन की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ आधिकारिक ई-स्टोर पर भी कम हो गई है. रियलमी का यह धांसू गेमिंग फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है. कीमत में भारी कटौती के बाद अभी इसको आप कम कीमत में खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: Lava Yuva Smart: सस्ता स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh दमदार बैटरी के साथ मिल रहे धांसू फीचर्स
Realme GT 7 Pro 5G की कीमत
रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन में आपको दो स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल रहा है. इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने 59,999 रुपये कीमत में पेश किया था. कीमत में कटौती के बाद इसको आप 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते है. वहीं इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने 65,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया था. अब इसके टॉप वेरिएंट को आप 6,000 छूट के बाद मात्र 59,999 रुपये कीमत में अपना बना सकते है. इसके अलावा कंपनी फोन की खरीद पर 2,250 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.
Realme GT 7 Pro 5G के फीचर्स
Realme GT 7 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. फोन में आपको 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI के सपोर्ट पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है. जिसमें आपको 50MP का मेन कैमरा के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा रहा है. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दे रही है. पाॅवर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दे रही है. यह फोन IP69 रेटेड है, जिससे यह पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Samsung के यूजर्स की हो गई मौज! कंपनी ने अचानक हजारों रुपये कम कर दी Samsung Galaxy S24 की कीमत