/newsnation/media/media_files/2025/01/29/fTaNFRvcIWezyN9v0KnD.png)
Lava Yuva Smart Photograph: (@LavaMobile)
Lava Yuva Smart: भारत इस समय पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. दुनिया की तमाम कम्पनियां भारत में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती है. जहां भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का ज्यादातर शेयर विदेशी कंपनियों के पास है. तो वहीं भारत में कुछ देसी कम्पनियां भी अपना जौहर दिखा रही है. ऐसे ही एक स्वादेसी कंपनी Lava ने भी भारत में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को मार्केट में 6,000 रुपये कीमत में पेश किया है. लावा का यह फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रहा है. यह एक 4G स्मार्टफोन है. इस फोन को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. आपको बता दे इससे पहले कंपनी कई सस्ते 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. कंपनी का यह फोन खास तौर पर फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच करने वाले यूजर्स के लिए है.
Lava Yuva Smart की कीमत
Lava ब्रांड का यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन को कंपनी ने 6,000 रुपये कीमत में पेश किया है. फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी लेवेंडर में लॉन्च किया है. इस फोन को आप ऑनलाइ और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते है. फोन के बैक में आपको ग्लॉसी फिनिश डिजाइन दिया गया है.
Lava Yuva Smart के फीचर्स
Lava Yuva Smart स्मार्टफोन में आपको 6.75 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल रहा है. वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस फोन के डिस्प्ले में HD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिल रहा है. यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Unisoc 9863A चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. फोन में आपको 3GB रैम का सपोर्ट मिल रहा है, जिसे आप वर्चुअली 3GB एक्सपेंड कर सकते है. वहीं इस फोन में आपको 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है, जिसको आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते है. यह स्मार्टफोन Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट पर काम करता है.
सुरक्षा के लिए कंपनी इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है. साथ ही इसमें आपको सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में डुअल AI कैमरा मिल रहा है. जिसमें आपको 13MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा दिया जा रहा है. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 5MP का फ्रांट कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 10 वॉट के USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है.