logo-image

Xiaomi ने फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया MI 10 Ultra स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया फोन Mi 10 Ultra लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इस फोन की खासियत ये है कि इसमें 120X अल्ट्रा जूम कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें उपलब्ध है.

Updated on: 12 Aug 2020, 03:33 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया फोन Mi 10 Ultra लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इस फोन की खासियत ये है कि इसमें 120X अल्ट्रा जूम कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें उपलब्ध है. हालांकि इस कंपनी ने अपने इस दमदार फोन को अभी सिर्फ चीन के स्मार्टफोन के बाजारों में ही उतारा है. इस स्मार्टफोन को दो कलर ब्लैक और सिल्वर वेरिएंट में पेश किया गया है.

और पढ़ें: Apple वॉच और कारप्ले डैशबोर्ड पर गूगल मैप हुआ शामिल, जानें क्या होगा फायदा

Mi 10 Ultra के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (करीब 57,000 रुपये) है. जबकि इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,59 (लगभग 60,100 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (करीब 64,400 रुपये) है. वहीं फोन के हाई एंड वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 75,200 रुपये) रखी गई है.

कैमरे की बात करें तो Mi 10 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी कैमरा के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

ये भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Realme C15 और C12 स्मार्टफोन

वहीं Mi 10 Ultra में 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि  120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 पर पेश किया है. खास बात है कि यह स्मार्टफोन VC लिक्विड कूलिंग, मल्टी लेयर ग्रेफाइड और थर्मल सेंसर ऐरे फीचर्स से लैस है जो कि फोन के टेम्प्रेचर को मैनेज करता है.