World Emoji Day पर Apple ने पेश किए कई ईमोजी

इसी मौसम में नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जारी होने के बाद ही ऐप्पल नए ईमोजी को शामिल करेगी. यानि कि आईओएस और आईपैडओएस 14.1 या 14.2 और मैकओएस बिग सूर वर्जन 11.1 या 11.2 में ये पहले से होंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Apple

World Emoji Day 2020( Photo Credit : (फोटो-Ians))

World Emoji Day 2020: एप्पल (Apple) ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ नए ईमोजी की एक श्रेणी का पूर्वावलोकन करने जा रहे हैं जिन्हें इस साल सर्दी के समय आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad), मैक और एप्पल वॉच के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वल्र्ड ईमोजी डे का जश्न मनाते हुए इस आईफोन निर्माण कंपनी ने ईमोजी के कुछ बिल्कुल नए डिजाइंस का खुलासा किया जिनमें बबल टी, पिंच्ड फिंगर्स, बुमरैंग, ट्रांसजेंडर सिम्बॉल, डोडो, बीवर, नेस्टिंग डॉल्स, सिक्के, एनाटोमिकल हार्ट, लंग्स, निंजा, टैमल इत्यादि शामिल हैं.

Advertisment

और पढ़ें: World Emoji Day: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ ये वाला इमोजी

इसी मौसम में नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जारी होने के बाद ही ऐप्पल नए ईमोजी को शामिल करेगी. यानि कि आईओएस और आईपैडओएस 14.1 या 14.2 और मैकओएस बिग सूर वर्जन 11.1 या 11.2 में ये पहले से होंगे.

नए मेमोजी के साथ यूजर्स के पास खुद को जाहिर करने के नए तरीके होंगे जैसे इनमें मैन बन, टॉप नॉट, सिंपल साइड पार्ट, वेव्स और फेड्स के साथ 11 नए हेयरस्टाइल होंगे. मेमोजी को अपने लुक से मैच कराने के लिए कलर सहित नए फेस कवरिंग के साथ इन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है.

Source : IANS

iPhone Gadget News In Hindi apple Emoji World Emoji Day 2002
      
Advertisment