World Emoji Day: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ ये वाला इमोजी, रिपोर्ट में हुआ खुलास

फेसबुक, व्हाट्सएप और डेटिंग एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि खुशी के आंसुओं के साथ हंसने और ब्लोइंग किस देने वाले इमोटिकॉन्स अपके पसंदीदा इमोजी हैं, तो आप देश के बहुत से लोगों में से एक हैं.

फेसबुक, व्हाट्सएप और डेटिंग एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि खुशी के आंसुओं के साथ हंसने और ब्लोइंग किस देने वाले इमोटिकॉन्स अपके पसंदीदा इमोजी हैं, तो आप देश के बहुत से लोगों में से एक हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
World Emoji Day: भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ ये वाला इमोजी, रिपोर्ट में हुआ खुलास

World Emoji Day

फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) और डेटिंग एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि खुशी के आंसुओं के साथ हंसने और ब्लोइंग किस देने वाले इमोटिकॉन्स अपके पसंदीदा इमोजी हैं, तो आप देश के बहुत से लोगों में से एक हैं. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ज्यादातर भारतीयों द्वारा इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यही इमोटिकॉन्स प्रयोग में लाए जाते हैं. वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) के मौके पर टेक कंपनी बोबल एआई ने एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमें 'खुशी के आंसू' और 'ब्लोइंग ए किस' इमोजी को भारत में स्मार्टफोन कन्वर्सेशन में उपयोग किए जाने वाले शीर्ष दो इमोटिकॉन्स के रूप में बताया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: Whatsapp पर शराब का ऑफर देकर फंसा अधिकारी, जानें पूरा मामला

दूसरे शीर्ष दस इमोजी हैं (The other top ten emoji)- स्माइलिंग फेस विद हार्ट आईज, किस मार्क, ओके हैंड, लाउडली क्राइंग फेस, बीमिंग फेस विद स्माइलिंग आईज, थम्स अप, फोल्डेड हैंड्स और स्माइलिंग फेस विद सनग्लासेस. व्हाट्सएप पर भी इसी प्रकार के इमोजी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वो के दौरान इमोटिकॉन्स के प्रयोग में काफी प्रयोग देखने को मिला. 

डेटिंग एप  (Dating App) में, ए विंक करते इमोजी (Emoji) और खाने का मजा लेते इमोजी का काफी इस्तेमाल देखने को मिला. रिपोर्ट में दावा किया गया है, 'डेटिंग एप कन्वर्सेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी खशी जाहिर करने के लिए, फ्लर्ट और रोमैंटिक होने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.'

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर समय बिताना के ये है फायदें, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बोबल एआई के सह-संस्थापक अनित प्रसाद ने कहा, 'इमोजी धीर-धीरे हमारे डिजिटल संस्कृति का हिस्सा बनते जा रहे हैं और एक दूसरे से बात करने के लिए एक नया मार्ग दिखा रहे हैं.' साल 2018 से लेकर वर्तमान तक के आंकड़ों को रिपोर्ट में शामिल किया गया है.

WhatsApp Emoji World Emoji Day Emoji Day WhatsApp Emoji
      
Advertisment