logo-image

याद नहीं Whats App टू-स्टेप वैरिफिकेशन पिन, ऐसे करें फटाफट अकाउंट एक्सेस

Whats App Trick: बहुत से यूजर्स अपना व्हाट्सएप (WhatsApp) पिन भूल जाते हैं जिसकी वजह से अकाउंट को एक्सेस करने में परेशानी आती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो अब परेशान नहीं होना होगा.

Updated on: 04 Apr 2022, 07:59 AM

highlights

  • WhatsApp पिन भूल जाने पर अकाउंट को एक्सेस करने में परेशानी आती है
  • इसके लिए रिसेट लिंक के जरिए यूजर्स अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं

नई दिल्ली:

Whats App Trick: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप  व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं. इस पॉपुलर मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल भी बेहद आसान है. लेकिन कई बार व्हाट्सएप (WhatsApp) की कुछ आसान ट्रिक्स हमारा काम आसान कर देती है. मेटा के अधिकार वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कंपनी  व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए- नए फीचर्स एड करती रहती है. जिसके लिए ऐप को समय- समय पर अपडेट करना जरूरी होता है. कई बार ऐसा होता है कि हम व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होती.

यह भी पढ़ेंः 28 नहीं पूरे एक महीने की वैलिडिटी! Reliance, Airtel, VI का रिचार्ज धमाका

इसी कड़ी में बहुत से यूजर्स अपना व्हाट्सएप (WhatsApp) पिन भूल जाते हैं जिसकी वजह से अकाउंट को एक्सेस करने में परेशानी आती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो अब परेशान नहीं होना होगा. इस स्मार्ट ट्रिक से आप आसानी से अपने अकाउंट को पिन भूलने की स्थिति में भी एक्सेस कर सकते हैं. 

व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट को ऐसे करें एक्सेस

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप (Whats app) ऑपन (Open) करना होगा.
इसके बाद फॉरगोट पिन (Forgot Pin) के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
अब सेंड ईमेल (Send E-mail) वाले ऑप्शन पर ईमेल एड्रेस ( E-mail Adress) टाइप करना होगा.
इसके बाद आपको  व्हाट्सएप (WhatsApp) की ओर से रिसेट लिंक मिलेगा.
रिसेट लिंक पर टैप कर कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद फिर से व्हाट्सएप ऐप को ऑपन कर फ़ॉरगोट पिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
अंत में रिसेट के बटन पर क्लिक करते ही आप आसानी से अपना अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे.