logo-image

पानी बचाना होगा अब आसान, मात्र 150 रुपये के इस डिवाइस से बचेगा सैकड़ों लीटर पानी 

इन दिनों मार्केट में ऐसे कई डिवाइस उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग कर सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है. 

Updated on: 26 Feb 2022, 10:16 AM

highlights

  • सर्किट पूरा होने पर डिवाइस पर लगा अलार्म बजने लगता है
  • अलार्म बजने से पानी के भर जाने का पता आसानी से लगता है

 

नई दिल्ली:

आजकल अधिकतर घरों में सप्लाई का पानी आता है. ऐसे में कई बार पानी के टैंक में भर जाने का पता नहीं लग पाता. पंप के समय पर न बंद हो पाने की वजह से पानी ऑवरफ्लो होना शुरू हो जाता है. जिससे पानी की बर्बादी होती है. अगर आप भी सप्लाई का पानी पंप लगाकर टैंक में भरते हैं और पानी भर जाने के बाद इसका पता नहीं लग पाता तो यह खबर आपके लिए ही है. बता दें, इन दिनों मार्केट में ऐसे कई डिवाइस उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग कर सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है. इस रिपोर्ट में आपको ऐसे ही एक डिवाइस की जानकारी देंगे जिससे पानी को बचा पाना अब आपके लिए आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Canon ने भारत में लॉन्च किया शानदार प्रिंटर, जानिए क्या है कीमत

वाटर टैंक अलार्म डिवाइस की मदद से होगी पानी की बचत
मार्केट में आजकल वाटर टैंक अलार्म डिवाइस, पानी की बचत के लिए उपलब्ध है. यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है. इस डिवाइस में लगा सेंसर यह सुनिश्चित करता है कि पानी टैंक में पूरा भरा है कि नहीं. पानी पूरा भर जाने पर डिवाइस पर लगा सर्किट पूरा जाता है. जैसे ही सर्किट पूरा हो जाता है डिवाइस पर लगा अलार्म बजने लगता है. जिससे यह आसानी से पता लग जाता है कि पानी टैंक में पूरा भर चुका है और पानी की अतिरिक्त बहाव रोका जा सकता है. इस तरह कि डिवाइस मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. इस डिवाइस को आप मात्र 150 रुपये में खरीद सकते है. इसकी कीमत 150 रुपये से शुरू हो कर 1 हजार रुपये तक है. वाटर टैंक अलार्म आप को आसानी से ऑनलाइन भी उपलब्ध हो जाता है. जिसका प्रयोग कर आप भी पानी की बचत कर सकते हैं.