logo-image

देश में आई 5G स्मार्टफोन की बहार, ये हैं टॉप 5 सस्ते 5G फोन

सैमसंग ने Galaxy M42 5G की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी है. Galaxy M42 5G के दो वैरिएंट हैं. Galaxy M42 5G के बेस वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है.

Updated on: 12 Jul 2021, 02:54 PM

highlights

  • Galaxy M42 5G के बेस वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है
  • iQOO Z3 5G के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपये

नई दिल्ली :

अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है. दरअसल, मौजूदा समय में देश में कई कंपनियों ने अपने 5जी स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किए हुए हैं. इन स्मार्टफोन की कीमत जहां एक ओर वाजिब है तो वहीं इसमें काफी कुछ खास बातें भी हैं. आज की इस रिपोर्ट में हम सैमसंग Galaxy M42 5G, Oppo A74 5G, iQOO Z3 5G, OnePlus Nord CE 5G और Realme 8 5G की कीमत और उसकी खासियत के बारे में चर्चा करने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत में Asus 8Z के रूप में लॉन्च हो सकता है ZenFone 8

Galaxy M42 5G
सैमसंग ने Galaxy M42 5G की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी है. Galaxy M42 5G के दो वैरिएंट हैं. Galaxy M42 5G के बेस वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. वहीं टॉप वैरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. कंपनी के टॉप वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में सुपर AMOLED पैनल दिया हुआ है. Galaxy M42 5G फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है.

iQOO Z3 5G 
iQOO Z3 5G के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. 8GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है.

Oppo A74 5G 
भारत में Oppo A74 5G की कीमत 17,990  रुपये है. Oppo A74 5G का वजन 188 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.4 mm है. इस स्मार्टफोन में 6.5 inches (16.51 cm) और 2400 x 1080 पिक्स्ल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4.0 का रैम और 128 GB स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 5000 mAh बैटरी दी गई है.

Realme 8 5G
Realme 8 5G के 8 GB RAM, 128 GB ROM की कीमत 18,790 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 16.51 cm (6.5 inch) फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. 

OnePlus Nord CE 5G
6GB + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत OnePlus Nord CE 5G की कीमत 22,999 रुपये है. 8GB+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. वहीं टॉप एंड 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन फोन 6.43 इंच के FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले से लैस है.