logo-image

TATA का ये ऐप भी उतरेगा अब रेस में, Amazon, Paytm को बड़ी टक्कर

TATA Neu: टाटा (TATA Group) जल्द ही अपना नया ऐप (Tata Neu App) मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी लगातार पिछले कुछ समय से टाटा (TATA Group) नियो ऐप (Tata Neu App) का टीजर पेश कर रही है.

Updated on: 07 Apr 2022, 03:49 PM

highlights

  • TATA Group नियो ऐप (Tata Neu App) का टीजर पेश कर रही है
  • TATA Group इस ऐप (Tata Neu App) को सब के लिए लॉन्च करेगी

नई दिल्ली:

TATA Neu: यूजर को डिजिटल सेवाओं के लिए एक से एक बेहतर ऐप के विकल्प मिलते हैं. एमेजॉन (Amazon), पेटीएम (Paytm) जैसी ऐप्स यूजर को सभी सेवाओं के लिए एक सिंगल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाते हैं. इस सिंगल प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को ना सिर्फ डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलती है बल्कि शॉपिंग मूवी जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं. इसी कड़ी में टाटा कंपनी (TATA Group) भी अब इस रेस में शामिल होने वाली है. टाटा (TATA Group) जल्द ही अपना नया ऐप (Tata Neu App) मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी लगातार पिछले कुछ समय से टाटा (TATA Group) नियो ऐप (Tata Neu App) का टीजर पेश कर रही है. इस समय गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर टाटा नियो ऐप (Tata Neu App) का टीजर लगाया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Realme 9 का जबरदस्त मॉडल होगा अब जेब में, इस दिन मिलेगी बंपर छूट

Amazon, Paytm को कड़ी टक्कर

टाटा नियो ऐप (Tata Neu App) को कंपनी (TATA Group) 7 अप्रैल 2022 को लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि टाटा (TATA Group) का यह ऐप (Tata Neu App) बड़ी कंपनियों एमेजॉन (Amazon), पेटीएम (Paytm) को कड़ी टक्कर दे सकता है. बता दें पहले टाटा नियो ऐप (Tata Neu App) केवल टाटा ग्रुप (TATA Group) के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध थी. वहीं टाटा (TATA Group) अपनी इस ऐप (Tata Neu App) को सब के लिए लॉन्च करेगी.