आज है 5,020mAh दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Redmi 9 Prime की सेल, जानें Details

अगर आप अच्छा और किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाहते तो आज आपके पास बेहतरीन मौका हैं. दरअसल, रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9Prime) की सेल आज यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर होगी.

अगर आप अच्छा और किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाहते तो आज आपके पास बेहतरीन मौका हैं. दरअसल, रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9Prime) की सेल आज यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर होगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
redmi

Xiaomi Redmi 9 Prime sale( Photo Credit : (फोटो-mi.com))

अगर आप अच्छा और किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाहते तो आज आपके पास बेहतरीन मौका हैं.  दरअसल, रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9Prime) की सेल आज यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर होगी.  कंपनी ने इस फोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया था.  4GB + 64GB वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB + 128GB वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये हैं.

Advertisment

और पढ़ें: स्नैपडील का दिवाली सेल 'कम में दम' 16 अक्टूबर से

इस फोन में AI क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरी के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

यह फोन चार कलर ऑप्शन- मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्पेस ब्लू और सनराइज फ्लेयर में आता है. फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन के साथ आने वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर लगा है.

Source : News Nation Bureau

smartphones एमक्यू9 रीपर ड्रोन Gadget News In Hindi Xiaomi Smartphone गैजेट न्यूज इन हिंदी स्मार्टफोन्स Redmi 9 Prime Redmi 9 Prime Sale Mi Com Redmi Smartphoneh रेडमी स्मार्टफोन
      
Advertisment