Samsung का 7000mAh की बैटरी के साथ Galaxy M51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung Galaxy M51 सैमसंग के m51 स्मार्टफोन का बाजार में वनप्लस नॉर्ड से मुकाबले की संभावना है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Galaxy M51

7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत( Photo Credit : फाइल फोटो)

सैमसंग (Samsung) ने अपने मशहूर गैलेक्सी M सीरीज का विस्तार करते हुए M 51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. सैमसंग का यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 7000एमएएच की बैटरी लगी है. यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इंफीनिटी ओ से सुसज्जित है. इसमें स्नैपड्रैगन 730 जी मोबाइल प्लेटफार्म उपयोग में लाया गया है. आप इस स्मार्टफोन को 18 सितंबर से खरीद सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 21 सितंबर से भारत में शुरू होगी OPPO के F17 स्मार्टफोन की बिक्री, जानें कीमत

यह स्मार्टफोन 18 सितम्बर से बिक्री के लिए एमेजॉन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. गैलेक्सी M 51 की कीमत 6 GB-128 GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये है, जबकि इसके 8 GB- 128 GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. इस फोन में क्वॉड कोर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर 64 MP का है, जबकि इसके अलावा 12 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 MP का डेडिकेटेड मैक्रो लेंस और 5 MP का डेप्थ लेंस है. इसमें 32 MP का एक फ्रंट कैमरा है.

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में

OnePlus Nord से मिल सकती है टक्कर

Samsung Galaxy M51 सैमसंग के m51 स्मार्टफोन का बाजार में वनप्लस नॉर्ड से मुकाबले की संभावना है. 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आने वाले वनप्लस नॉर्ड की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा आठ GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है और हाई-एंड 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है.

Source : News Nation Bureau

Samsung Galaxy M51 सैमसंग
      
Advertisment