12,999 रुपये में रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 6आई बजट स्मार्टफोन

रियलमी ने शुक्रवार को अपना नया 6 सीरीज सदस्य रियलमी 6आई भारत में लॉन्च किया. इसके 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Realme Smartphone

12,999 रुपये में रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 6आई बजट स्मार्टफोन( Photo Credit : IANS)

रियलमी ने शुक्रवार को अपना नया 6 सीरीज सदस्य रियलमी 6आई भारत में लॉन्च किया. इसके 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. कम्पनी अपने बयान में कहा है कि इस स्मार्टफोन के 6जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रखी गई है और इसका सेल 31 जुलाई से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगा. इस डिवाइस में 6.5 इंच 90एचजेड अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले लगा है और इसका रिफ्रेश रेट 90एचजेड है. साथ ही इसमें 120एचजेड का सैम्पलिंग रेट है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मैसेंजर रूम ग्रुप वीडियो कॉल से फेसबुक पर आ सकते हैं लाइव

इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर लगा है और इसमें 6जीबी तक रैम तथा 64जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है. फोन कैमरा के मामले में उन्नत है. इसमें 48एमपी प्राइमरी कैमरा है जबकि बैक में 8एमपी 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक माइक्रो लेंस तथा एक पोट्रेट लेंस लगा है.

यह भी पढ़ें : दूसरी तिमाही में सैमसंग बना भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड

फ्रंट में इस फोन में 16एमपी सेल्फी कैमरा है, जिसमें मल्टीपल फंक्शन दिए गए हैं. इनमें एआई ब्यूटी मोड और पोटरेट मोड भी शामिल हैं. फोन में 4300एमएएच की बैटरी लगी है और यह 30वॉट फ्लैश चार्जर तकनीकी को सपोर्ट करता है.

Source : IANS

Realme.com FlipKart INDIA 6i Budget Smartphone Realme Smartphone
      
Advertisment