कूल लुक वाला Realme C35 का दमदार स्मार्टफोन सिर्फ 549 रुपये में! फटाफट करें ये है डील

Realme C35 Latest Deal: केवल 12 हजार की कीमत में आने वाले रियल मी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स दमदार हैं. यूजर्स को कम कीमत देने के साथ रियल मी C35 के फीचर्स में कोई समझौता नहीं करना होगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Realme C35 Latest Deal

Realme C35 Latest Deal( Photo Credit : Realme)

Realme C35 Latest Deal: रियल मी के कूल लुक वाले न्यू वैरिएंट रियल मी C35 (Realme C35) स्मार्टफोन को खरीदने का अच्छा मौका है. अगर आप  किफायती कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन पर डील का फायदा उठा सकते हैं. केवल 12 हजार की कीमत में आने वाले रियल मी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स दमदार हैं. यूजर्स को कम कीमत देने के साथ रियल मी C35 के फीचर्स में कोई समझौता नहीं करना होगा. आइए Realme C35 के फीचर्स और इस पर मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः TATA का ये ऐप भी उतरेगा अब रेस में, Amazon, Paytm को बड़ी टक्कर

यूनिसॉक टी616 प्रोसेसर वाले Realme C35 को इस समय फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 11, 999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. रियल मी का यह स्मार्टफोन (Realme C35 ) 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है. रियल मी के स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा मिलता है. Realme C35 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने की कैपिसिटी रखती है. Realme C35 स्मार्टफोन ग्लोइंग ग्रीन (Glowing Green) और ब्लैक (Black) कलर ऑप्शन के साथ मिलता है.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मिल रही डील में इस स्मार्टफोन को 11,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं. एक्सिस बैंक (Axis Bank) कार्ड का खरीददारी में इस्तेमाल करने पर 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • Realme C35 को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं
  •  ग्राहक Realme C35 को दो रंगों में खरीद सकते हैं
Realme Days Sale Realme Days Powerful Smartphone Flipkart Offers Flipkart Mobiles Bonanza Sale Redmi Smartphone
      
Advertisment