logo-image

लीक हुई Poco X3 Pro की लांचिंग डेट, दमदार प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी से होगा लैस

अगले महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में Poco X3 Pro भारत में लांच हो सकता है. टिपस्टर देबयान रॉय के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते POCO X3 स्‍मार्टफोन भारत में लांच लॉन्च हो सकता है.

Updated on: 19 Feb 2021, 01:31 PM

नई दिल्ली:

अगले महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में Poco X3 Pro भारत में लांच हो सकता है. टिपस्टर देबयान रॉय के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते POCO X3 स्‍मार्टफोन भारत में लांच लॉन्च हो सकता है. POCO X3 स्‍मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पिछले साल सितंबर में लांच हुए Poco X3 का अपग्रेडेड वर्जन है. POCO X3 Pro को फरवरी की शुरुआत में BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है. आज हम आपको POCO X3 PRO  स्‍मार्टफोन कीमत और खासियत के बारे में जानकारी देंगे. Poco X3 Pro को बीते दिनों US Federal Communications Commission (FCC) वेबसाइट पर देखा गया था. इससे पहले EEC, IMDA और TUV जैसे कई बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन साइट पर पोको एक्स3 प्रो की झलक दिख चुकी है. 

POCO X3 PRO की खासियतें 

Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर से लैस POCO X3 PRO में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन का डिस्‍प्‍ले 6.67 इंच एलसीडी होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस स्‍मार्टफोन में Quad Camera Setup हो सकता है, जिसका मुख्य लेंस 48MP का होने की उम्‍मीद है. वहीं अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, एक डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश के साथ एक मैक्रो लेंस भी इस स्‍मार्टफोन में होगा. हालांकि इस स्‍मार्टफोन के फ्रंट कैमरे के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  

भारत में POCO X3 PRO स्‍मार्टफोन की कीमत 18,999-19,999 रुपये के बीच हो सकती है. पिछले साल भारत में लांच हुए POCO X3 को 16,999 की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था. POCO X3 PRO के बारे में अभी तक जो भी जानकारी सामने आई है, वह लीक्‍स पर आधारित है और कंपनी की ओर से अभी कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है. हालांकि लांचिंग की तारीख नजदीक आने के साथ ही इस स्‍मार्टफोन के डिटेल्‍स सामने आने लगेंगे.

POCO X3 की खासियतें 
पिछले साल सितंबर में भारत में पोको एक्स3 स्‍मार्टफोन लांच किया गया था. POCO X3 में 6.67 इंच का full-HD+ डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ होगा. इस डिस्‍प्‍ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. Octa-core Qualcomm Snapdragon 732G SoC प्रोसेसर और 8GB RAM से लैस Poco X3 में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस इस स्‍मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 128GB स्टोरेज वाले इस फोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलती है.