Advertisment

Oppo A52 स्मार्टफोन की डिजाइन, परफॉर्मेस प्रभावशाली, कीमत सिर्फ इतनी

चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना ओप्पो ए52 (Oppo A52) 5000एमएच बैट्री और क्वाड कैमरे के साथ लॉन्च किया था. इसमें प्रभावशाली डिजाइन और परफारमेंस पाया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Oppo Smartphone

Oppo Smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना ओप्पो ए52 (Oppo A52) 5000एमएच बैट्री और क्वाड कैमरे के साथ लॉन्च किया था. इसमें प्रभावशाली डिजाइन और परफारमेंस पाया गया है. इसकी कीमत 16,990 है. कंपनी ने ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080इंटू2,400 पिक्सल है. साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

और पढ़ें: World Emoji Day पर Apple ने पेश किए कई ईमोजी

स्मार्टफोन ट्विलाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है. डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो, स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और 2 मेगापक्सिल पोट्र्रेट लेंस के साथ क्वाड कैमरा में आता है.

एफ2.0 लार्ज-अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा है, जो सेल्फी लेने में जबरदस्त है. ओप्पो ए52 को 5000एमएच की बैटरी के साथ आता है और यह डिवाइस में टाइप-सी चार्जर सपोर्ट करता है. 18वाट से फास्ट चार्जिग करता है.

फोन का कलर ब्राइट है, जिससे इसका लुक देखने में और भी आकर्षित लग रहा है. इसमें पोर्ट्ेट मोड, नाइट मोड, टाइम लेप्स, स्लो-मोशन और प्रो एक्सपर्ट मोड ऑप्शन है. ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में 20,000 से कम लागत में हर एक सुविधा प्रदान करता है.

Source : IANS

Gadget News In Hindi Oppo A52 Oppo Smartphone oppo smartphones
Advertisment
Advertisment
Advertisment