OnePlus की रिपब्लिक डे सेल : Smartphones से TV तक मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानिए डिटेल

चीनी कंपनी वन प्लस (OnePlus) की भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर 'रिपब्लिक डे सेल' चल रही है. इस रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी मॉडल्स और ऐसेसरीज पर छूट दी जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
OnePlus Nord

OnePlus रिपब्लिक डे सेल: स्मार्टफोन्स औ TV तक मिल रही छूट, जानिए ऑफर( Photo Credit : OnePlus (Twitter))

चीनी कंपनी वन प्लस (OnePlus) की भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर 'रिपब्लिक डे सेल' चल रही है. इस रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी मॉडल्स और ऐसेसरीज पर छूट दी जा रही है. ये सेल 26 जनवरी तक जारी रहेगी, जिसे 19 जनवरी से शुरू किया गया था. इस दौरान कंपनी ने कई ऑफर्स दे रखे हैं. वन प्लस (OnePlus) की 'रिपब्लिक डे सेल' का आयोजन कंपनी की वेबसाइट समेत दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MI का नोटबुक-4 (IC) लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स 

OnePlus 8T 5G की बात करें तो यह 38,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है, जिसे अमेजन से 23 जनवरी तक प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है. इसमें अमेजन कूपन्स से 2,500 रुपये और एसबीआई कार्ड्स धारकों को 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा इस पर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिल रहा है. कंपनी ने HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए 2,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है.

वहीं OnePlus Nord पर HDFC बैंक अकाउंट होल्डर्स को 1,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा सेल में OnePlus TV Q सीरीज पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. एंट्री लेवल OnePlus TV Y सीरीज पर 1,000 रुपये की छूट है. OnePlus TV Y सीरीज 43-इंच पर 1,000 रुपये, OnePlus Y सीरीज 32-इंच पर 500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जारहा है.

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट के रिपब्‍लिक डे सेल पर स्‍मार्टफोन पेश करेगी टेक्नो 

ये ऑफर HDFC क्रेडिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड EMI और डेबिट कार्ड EMI पर उपलब्ध है. ग्राहकों को यहां 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया गया है. वहीं OnePlus Power Bank अब 999 रुपये में मिल रही है. OnePlus Bullets Wireless Z को 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं. OnePlus Buds अब 4,699 रुपये में उपलब्ध है तो OnePlus Buds Z को 2,799 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

वनप्लस OnePlus Sale 2021 OnePlus Republic Day Sale OnePlus Sale रिपब्लिक डे सेल
      
Advertisment