फ्लिपकार्ट के रिपब्‍लिक डे सेल पर स्‍मार्टफोन पेश करेगी टेक्नो

गणतंत्र दिवस समारोह की खुशी में इजाफा करते हुए, ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने मंगलवार को 20 जनवरी से 24 जनवरी तक फ्लिपकार्ट की आगामी 'रिपब्लिक डे सेल' के दौरान स्मार्टफोनों के लिए अपनी रेंज पर छूट और ऑफर की घोषणा की है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
tecno spark power

फ्लिपकार्ट के रिपब्‍लिक डे सेल पर स्‍मार्टफोन पेश करेगी टेक्नो( Photo Credit : IANS)

गणतंत्र दिवस समारोह की खुशी में इजाफा करते हुए, ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने मंगलवार को 20 जनवरी से 24 जनवरी तक फ्लिपकार्ट की आगामी 'रिपब्लिक डे सेल' के दौरान स्मार्टफोनों के लिए अपनी रेंज पर छूट और ऑफर की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में टेक्नो बजट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन ब्रांड होने का गवाह बनेगा.

Advertisment

'स्पार्क पॉवर 2' एयर में 6000 एमएएच की बैटरी, एआई पावर चार्जिग और सुरक्षित चार्जिग, 6.95- इंच के डॉट-नॉच डिस्प्ले और 13 एमपी के एआई-पावर्ड क्वैड कैमरा की सुविधा है. साथ ही यह स्टीरियो साउंड के साथ केवल 7,999 पर उपलब्ध है.

'कैमऑन 15' एक फीचर से भरपूर स्मार्टफोन है, जिसमें 48 रेयर कैमरा और 16 एमपी डॉट-इन सेल्फी कैमरा की सुविधा है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

इन विशेष मूल्य-बिंदुओं के अलावा, एचडीएफसी बैंक कार्ड उपयोगकर्ता टेक्नो पोवा, कैमऑन 16, कैमऑन 15, स्पार्क 6 गो, स्पार्क पॉवर 2 एयर, स्पार्क गो 2020 फोनों पर अपने कार्ट मूल्य पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Source : IANS

Republic Day Sale Tecno Spark Power 2 Techno Camon Techno
      
Advertisment