logo-image

oneplus 10 pro 5g भारत में हुआ लॉन्च, ये मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

oneplus 10 pro 5g Launched In India: कंपनी ने मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Hasselblad ब्रांडिंग, स्नैपड्रैगन चिपसेट, फास्ट चार्जर और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के पेश किया है.

Updated on: 01 Apr 2022, 03:53 PM

highlights

  • 5 अप्रैल से ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं स्मार्टफोन 
  • स्मार्टफोन में 80w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है

नई दिल्ली:

oneplus 10 pro 5g Launched In India: चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वनप्लस ने अपना नया वैरिएंट oneplus 10 pro 5g भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया है. कंपनी ने मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Hasselblad ब्रांडिंग, स्नैपड्रैगन चिपसेट, फास्ट चार्जर और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के पेश किया है. नए OnePlus 10 Pro को 66,999 रुपये की कीमत के साथ ग्राहकों के लिए लाया गया है. आइए जानते हैं क्या है इस वैरिएंट के फीचर्स.
OnePlus 10 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए 66,999 रुपये कीमत है. वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए ग्राहकों को 71,999 रुपये देने होंगे. भारत में इस डिवाइस को ग्राहक 5 अप्रैल 2022 से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Facebook Account लॉक होने पर फटाफट ऐसे करें Unlock ये है आसान तरीका

वनपल्स कंपनी ने स्मार्टफोन को दो रंगों Volcanic black and Emerald Forest में पेश किया है. ब्लैक वर्जन में मैट फ्रॉस्टेड फिनिश मिलता है वहीं ग्रीन वर्जन में एंटी-ग्लेयर फिनिश मिलता है. OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. लॉन्चिंग के साथ ही OnePlus 10 Pro भारत में Snapdragon 8 Gen 1 chipset पेश करने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन भी बन गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसमें 48MP का मेन Sony लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP का मैक्रो शूटर लेंस मिलता है. सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है.