इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है नोकिया 3.4, जानिए कितनी हो सकती है कीमत

इस साल सितंबर के महीने में नोकिया 2.4 के साथ नोकिया 3.4 को पेश कर दिया गया था. यह स्मार्टफोन यूरोप में 159 यूरो यानि कि 14225.15 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Nokia Smartphones

नोकिया (Nokia Smartphones)( Photo Credit : IANS )

एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) की योजना दिसंबर के मध्य तक भारत में एक नए बजट स्मार्टफोन नोकिया (Nokia Smartphones) 3.4 को लाने की बताई जा रही है. जीएसएम एरिना के मुताबिक, नोकिया 3.4 के बेस वेरिएंट को 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 12,000 रुपये बताई जा रही है. इस साल सितंबर के महीने में नोकिया 2.4 के साथ नोकिया 3.4 को पेश कर दिया गया था. यह स्मार्टफोन यूरोप में 159 यूरो यानि कि 14225.15 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 2000 रुपये कम देकर आज खरीदें ये स्‍मार्टफोन, ऑफर पाने का आज आखिरी मौका

512जीबी तक बढ़ा सकते हैं माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट
नोकिया 3.4 में 6.3 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. यह क्वॉलकम के स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह दो तरह के रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध है - 3जीबी प्लस 64जीबी और 4जीबी प्लस 64 जीबी. स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है, जो स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: अगले साल स्‍मार्टफोन मार्केट में धमाका कर सकती है Samsung, ये 3 स्‍मार्टफोन हो सकते हैं लांच

स्मार्टफोन के पीछे एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है. इसमें 13एमपी प्राइमरी कैमरा, 5एमपी अल्ट्रावाइड लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए नोकिया 3.4 में 8एमपी का एक फ्रंट कैमरा दिया है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर मौजूद है. अगर सॉफ्टवेयर की बात करें, तो यह एंड्रायड 10 पर रन करता है, जिसे आने वाले समय में एंड्रॉयड 11 में अपडेट किया जा सकेगा.

नोकिया एचएमडी ग्लोबल nokia smartphones hmd global नोकिया स्‍मार्टफोन nokia
      
Advertisment