logo-image

मोटोरोला के दो धाकड़ फोन करेंगे धमाकेदार एंट्री, जानें खास फीचर्स

Motorola New Smartphone 2022: कंपनी के चीन स्थित विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही ब्रांड न्यू स्मार्टफोन को 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कंपनी के न्यू  Razr 2022 के टीजर बीते कुछ समय से इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

Updated on: 22 Jul 2022, 03:34 PM

highlights

  •  Moto X30 Pro और Razr 2022 अगले महीने 2 अगस्त को होंगे लॉन्च
  • Moto Razr 2022 में 6.7 इंच की P-OLED FHD+ फोल्डेबल स्क्रीन होगी

नई दिल्ली:

Motorola New Smartphone 2022: इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी मोटोरोला बहुत जल्द ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने की शुरुआत में कंपनी  Moto X30 Pro और मोटोरोला Razr 2022 को ग्राहकों के लिए पेश करेगी. कंपनी के चीन स्थित विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही ब्रांड न्यू स्मार्टफोन को 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कंपनी के न्यू  Razr 2022 के टीजर बीते कुछ समय से इंटरनेट पर छाए हुए हैं, ऐसे में ग्राहक मोटोरोला के इस मॉडल के बारे में जानने के लिए उत्सुक बने हुए हैं.  नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी रखना पसंद करते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. आइए मोटोरोला के इन दो डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डाल लेते हैं.

Moto X30 Pro किन मायनों में होगा खास
कंपनी के Moto X30 Pro की बात करें तो स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा. बाजार के जानकारों की मानें तो स्मार्टफोन में P-OLED FHD+ 144Hz डिसप्ले देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही मोटोरोला के इस फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाएगा. सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट  कैमरा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 125W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Redmi का पावरफुल 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Redmi K50i 5G के फीचर्स बना लेंगे दीवाना

मोटोरोला रेजर 2022 के फीचर्स जीतेंगे दिल
मोटोरोला रेजर 2022 की बात करें तो ये भी स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा. ग्राहकों का दिल जीतने के लिए 6.7 इंच की P-OLED FHD+ फोल्डेबल स्क्रीन होगी. स्मार्टफोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल जबकि सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन 2,800mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा. ग्राहक मोटोरोला रेजर 2022 को क्वार्ट्ज ब्लैक और ट्रैंक्विल ब्लू रंग में खरीद सकेंगे.