Redmi का पावरफुल 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, Redmi K50i 5G के फीचर्स बना लेंगे दीवाना

Redmi K50i 5G Launched In India: रेडमी ने नया 5G डिवाइस Redmi K50i 5G बाजार में उतारा है, जिसके चर्चे अब बाजार में तेजी से होने लगे हैं. अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ सकते हैं.

Redmi K50i 5G Launched In India: रेडमी ने नया 5G डिवाइस Redmi K50i 5G बाजार में उतारा है, जिसके चर्चे अब बाजार में तेजी से होने लगे हैं. अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ सकते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Redmi K50i 5G Launched In India

Redmi K50i 5G Launched In India( Photo Credit : Social Media)

Redmi K50i 5G Launched In India: इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी रेडमी ने भारतीय ग्राहकों को एक खास तोहफा दे दिया है. कंपनी ने अपना पावरफुल 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. रेडमी ने नया 5G डिवाइस Redmi K50i 5G बाजार में उतारा है, जिसके चर्चे अब बाजार में तेजी से होने लगे हैं. अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रेडमी के इस न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस (Redmi K50i 5G) को चेक कर सकते हैं. आइए रेडमी के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं.

Advertisment

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डिवाइस की पिक्चर क्वालिटी जीत लेगी दिल
रेडमी का न्यू डिवाइस (Redmi K50i 5G) 5080mAh बैटरी के साथ  67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इस के साथ ही  बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. सेल्फी क्लिक करने के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. कीमत की बात करें तो कंपनी ने नए डिवाइस  (Redmi K50i 5G) को 5G कनेक्टिविटी के साथ मिड रेंज में पेश किया है. 6GB + 128GB वैरिएंट मॉडल कंपनी का बेस मॉडल है जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी है.  वहीं 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 28,999 रखी गई है.

लुक्स के हो जाएंगे कायल 
रेडमी के इस नए डिवाइस को कंपनी ने तीन रंगों में पेश किया है. फोन फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक कलर में लाया गया है. Redmi K50i 5G के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.6-इंच का IPS LCD FH+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा, इसका रिजोलूशन 1080 x 2460 पिक्सल रहेगा. डिवाइस में ग्राहकों को 3.5mm का हेडफोन जैक भी देखने को मिलेगा.

कब से कहां मिलेगा न्यू स्मार्टफोन
रेडमी के इस नए डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहक इसे 23 जुलाई से खरीद सकेंगे. स्मार्टफोन की खरीददारी के लिए ग्राहक रेडमी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या इसके अलावा कई दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी स्मार्टफोन को खरीदा जा सकेगा.

HIGHLIGHTS

  • नए स्मार्टफोन को ग्राहक 23 जुलाई से खरीद सकेंगे 
  • डिवाइस में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है
Redmi K50i 5G Redmi K50i 5G Price Redmi K50i 5G Camera Redmi K50i 5G Launch Redmi K50i 5G Online Redmi K50i 5G In India
      
Advertisment