New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/09/motog9ians-92.jpg)
Moto G9 ( Photo Credit : IANS )
मोटोरोला (Motorola) ने अपने ताजातरीन स्मार्टफोन मोटो जी9 पावर (Moto G9 Power) को भारत में लॉन्च कर दिया. इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन दो रंगों-विविड इलेक्ट्रिक वॉयलेट और सोफिस्टिकेटेड मेटेलिक सेज में उपलब्ध है. मोटो जी9 में 6.8 इंच का एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 का है.
Advertisment
यह भी पढ़ें: गूगल स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सैमसंग से साझेदारी की घोषणा की
ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी चिप पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी और 64जीबी स्टोरेज का प्रावधान है. इसमें 64एमपी प्राइमरी सेंसर है और साथ ही इसमें दो 2एमपी के सेकेंड्री व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. इसका सेल्फी कैमरा 16एमपी का है.
एमक्यू9 रीपर ड्रोन
Motorola
मोटोरोला
Moto G9
Moto G9 Power India
Moto G9 Power
Moto G9 Power Specifications