logo-image

Motorola ने भारत में लॉन्च किया मोटोजी9 स्मार्टफोन, कीमत 11,999 रुपये

मोटो जी9 (Moto G9) में 6.8 इंच का एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 का है. इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.

Updated on: 09 Dec 2020, 08:39 AM

नई दिल्ली:

मोटोरोला (Motorola) ने अपने ताजातरीन स्मार्टफोन मोटो जी9 पावर (Moto G9 Power) को भारत में लॉन्च कर दिया. इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन दो रंगों-विविड इलेक्ट्रिक वॉयलेट और सोफिस्टिकेटेड मेटेलिक सेज में उपलब्ध है. मोटो जी9 में 6.8 इंच का एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 का है.

यह भी पढ़ें: गूगल स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सैमसंग से साझेदारी की घोषणा की

ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी चिप पर चलने वाले इस फोन में 4जीबी और 64जीबी स्टोरेज का प्रावधान है. इसमें 64एमपी प्राइमरी सेंसर है और साथ ही इसमें दो 2एमपी के सेकेंड्री व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. इसका सेल्फी कैमरा 16एमपी का है.