गूगल स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सैमसंग से साझेदारी की घोषणा की

गूगल ने कहा कि वह एंड्रॉयड 11 के अपने पसंदीदा फीचर्स में से एक को सैमसंग के नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में लाने के लिए काम कर रहा है.

गूगल ने कहा कि वह एंड्रॉयड 11 के अपने पसंदीदा फीचर्स में से एक को सैमसंग के नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में लाने के लिए काम कर रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Google

गूगल (Google)( Photo Credit : IANS )

गूगल (Google) ने घोषणा की कि असिस्टेंट और नेस्ट डिवाइसेज को अब आप घरों में सैमसंग स्मार्ट डिवाइसेज (Samsung Smart Device) के साथ ज्यादा आसानी से इंटरऑपरेट कर पाएंगे. उपयोगकर्ता मार्टथिंग्स एप के साथ नेस्ट कैमरा, थर्मोस्टैट्स और डोरबेल जैसे नेस्ट डिवाइसेज का एक्सेस और कंट्रोल कर सकेंगे और यहां तक कि सैमसंग स्मार्ट होम डिवाइसेज के जरिए स्मार्ट टीवी और रेफ्रिजरेटर की तरह.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Amazon ने Prime Video यूजर्स के लिए शुरू की ये बड़ी सुविधा, जानें कैसे उठाएं फायदा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब आपके पास अपने स्मार्ट घर को नियंत्रित करने के लिए अधिक तरीके और अधिक अवसर होंगे. गूगल ने कहा कि वह एंड्रॉयड 11 के अपने पसंदीदा फीचर्स में से एक को सैमसंग के नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में लाने के लिए काम कर रहा है.

Google samsung गूगल smart device Samsung India सैमसंग Samsung Smart Device Home Devices सैमसंग स्मार्ट डिवाइस
      
Advertisment