logo-image

Moto G22 का धांसू मॉडल हुआ लॉन्च, सस्ता तो है ही फीचर्स भी हैं दमदार

Moto G22 Launched In India: खास बात ये है कि मोटोरोला (Motorola) ने अपने इस स्मार्टफोन Moto G22 को किफायती कीमत की रेंज में पेश किया है. मोटोरोला (Motorola) ने पिछले महीने ही यूरोप में मोटो G22 (Moto G22) को लॉन्च किया था.

Updated on: 09 Apr 2022, 08:57 AM

highlights

  • 13 अप्रैल से ऑनलाइन खरीद सकते हैं Moto G22
  • Moto G22 में यूजर को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे

नई दिल्ली:

Moto G22 Launched In India: पॉपुलर टेलीकम्युनिकेशन कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारतीय ग्राहकों को नया तोहफा दे दिया है. मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना नया मॉडल मोटो G22 (Moto G22) को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि मोटोरोला (Motorola) ने अपने इस स्मार्टफोन Moto G22 को किफायती कीमत की रेंज में पेश किया है. मोटोरोला (Motorola) ने पिछले महीने ही यूरोप में मोटो G22 (Moto G22) को लॉन्च किया था, अब भारतीय ग्राहकों के लिए यह मार्केट में उतारा गया है.

दमदार हैं फीचर्स और  स्पेसिफिकेशंस
मोटो G22 (Moto G22) के फीचर्स किफायती कीमत पर लॉन्च होने के बाद भी दमदार मिलते हैं. स्मार्टफोन (Moto G22) में 90Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. मोटो की ये खास पेशकश Moto G22 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले है. इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

यह भी पढ़ेंः कूल लुक वाला Realme C35 का दमदार स्मार्टफोन सिर्फ 549 रुपये में! फटाफट करें ये है डील

मोटो (Motorola) का ये दमदार स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर पर काम करता है. Moto G22 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कीमत बस इतनी सी
भारत में Moto G22 के 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. मोटोरोला (Motorola) के इस स्मार्टफोन (Moto G22) को 13 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं. कलर ऑप्शन में कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और मिंट ग्रीन कलर के विकल्प मिलेंगे.