logo-image

Micromax के इन मोबाइल्स ने किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया

Micromax In 1स्मार्टफोन का 4 जीबी प्लस 64 जीबी वाला वैरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 6 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये निर्धारित की गई है.

Updated on: 20 Mar 2021, 07:38 AM

highlights

  • Micromax In 1 का 4 जीबी प्लस 64 जीबी वाला वैरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा
  • माइक्रोमैक्स इन1 के 6 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये निर्धारित की गई है

नई दिल्ली:

घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स (Micromax) के इन मोबाइल्स ने शुक्रवार को एक नया किफायती स्मार्टफोन इन1 (Micromax In 1) लॉन्च किया, जो दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन का 4 जीबी प्लस 64 जीबी वाला वैरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 6 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये निर्धारित की गई है. यह स्मार्टफोन बैगनी और नीले रंग की शेड्स के साथ उपलब्ध होंगे. माइक्रोमैक्स इंडिया के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने एक बयान में कहा कि इन1 भारतीय सिनेमा से प्रेरित है और यह एक सुपरहिट फिल्म की तरह है. हमने आपको एक सहज, सुरक्षित और आनंदमय अनुभव देने के लिए बेस्ट-इन-क्लास तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं को शामिल करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: iPhone इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Whatsapp ने किया ये ऐलान

256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है इंटरनल स्टोरेज  

इन1 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यह 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है. इसमें हाई पिक्सल डेनसिटी के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी80 द्वारा आर्म कोर्टेक्स-ए 75 और ए55 सीपीयू के मिश्रण से संचालित है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. 

यह भी पढ़ें: itel ने भारत में नई जी-सीरीज के तहत 4 एंड्रॉएड टीवी लॉन्च किए

26 मार्च को दोपहर 12 बजे से माइक्रोमैक्स डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध 

शर्मा ने कहा कि प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी तक, हमने इसे एक असल ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए सभी प्रमुख विशेषताओं को शामिल करने को लेकर कड़ी मेहनत की है. यह स्मार्टफोन 26 मार्च की दोपहर 12 बजे से माइक्रोमैक्स डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इनपुट आईएएनएस