logo-image

Oppo Find X2 और Find X2 Pro के साथ Lamborghini एडिशन लांच, जानें कीमत और खासियत

लंबे इंतजार के बाद Oppo Find X2 और Find X2 Pro भारत में लांच हो गया है. इन दोनों स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 120Hz अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस हैं.

Updated on: 09 Jul 2020, 11:31 PM

नई दिल्ली:

लंबे इंतजार के बाद Oppo Find X2 और Find X2 Pro भारत में लांच हो गया है. इन दोनों स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 120Hz अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है और यह Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Oppo Find X2 Pro Automobili Lamborghini एडिशन भी लांच किया है. Oppo Find X2 की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है. फोन में 12GB + 256GB स्टोरेज मौजूद है. सेरामिक ब्लैक और ओसियन ग्लास कलर वैरिएंट में यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा.

यह भी पढे़ंः भारत में डैमेज से बचने के लिए मोबाइल कंपनी शाओमी ने स्टोर्स पर लगाए Made In India के लोगो

फिलहाल इन तीनों वेरिएंट की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. Amazon India पर ये स्मार्टफोन उपलब्ध होंगे, जहां Find X2 की कीमत के साथ नोटिफाई मी का भी लिंक भी दिया गया है. फोन के बैक पैनल में Lamborghini ब्रांडेड 3D-ridged का उपयोग किया गया है और इसमें कार्बन फाइबर टेक्स्चर की चार लेयर दी गई है. यूजर्स को माइक्रो फाइबर लेद केस, वायरलेस ईयरफोन, SuperVOOC 2.0 कार चार्जर, 65W SuperVOOC 2.0 अडॉप्टर, 65W SuperVOOC 2.0 केबल आदि भी दिए जाएंगे.

Oppo Find X2 Pro में 1440 x 3168 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का QHD + अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है. एंड्राइड 10 के साथ ColorOS 7.1 पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर आधारित है और इसमें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

यह भी पढे़ंः OPPO ने भारत में लॉन्च किया किफायती स्मार्टफोन A12

48MP का Sony IMX586 सेंसर और 13MP का पेरिस्कोप लेंस से लैस इस फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,260MAh बैटरी दी गई है.