/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/17/whatsapp-policy-31.jpg)
सिर्फ 18 फीसदी भारतीय ही चलाएंगे Whatsapp( Photo Credit : न्यूज नेशन)
दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला फ्री मैसेजिंग एप Whatsapp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बहुत बुरा फंस गया है. लोग अभी से ही वॉट्सऐप को बाय-बाय बोलकर विकल्प की तलाश में जुट गए हैं. इसी बीच एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि आने वाले समय में केवल 18 फीसदी भारतीय ही वॉट्सऐप का इस्तेमाल करेंगे, जबकि 36 फीसदी भारतीय यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल कम कर देंगे.
फेसबुक के अधिकार वाली कंपनी वॉट्सऐप ने अभी हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कुछ नई पॉलिसी लेकर आई थी. इतना ही नहीं, वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स पर नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए दबाव भी बनाया था. वॉट्सऐप ने एक निश्चित तारीख देते हुए यूजर्स से कहा था कि यदि वे नई पॉलिसी को नहीं स्वीकारते तो उनका वॉट्सऐप बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को भी चाहिए भारत की वैक्सीन, चीन की सिनोफार्म को कहा ना
कंपनी के इस रवैये के बाद से ही सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप के खिलाफ जंग छिड़ गई. लोग वॉट्सऐप छोड़कर दूसरे ऐप पर जाने की बातें करने लगे तो कंपनी की आंखें खुली और उन्होंने अपनी प्राइवेसी ऐप को स्वीकार करने की तारीख बढ़ा दी. कंपनी ने रविवार को अपने सभी यूजर्स के पास अपने स्टेटस भेजे और बताया कि उनकी प्राइवेसी के साथ कोई छेड़खानी नहीं की जाएगी.
इसी बीच अभी हाल ही में हुए एक सर्वे में ऐसा खुलासा हुआ है, जिसके नतीजे देखने के बाद कंपनी की सांसें अटक जाएंगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म LocalCircles द्वारा किए गए एक सर्वे में 8,977 यूजर्स ने हिस्सा लिया. सर्वे में मालूम चला कि आने वाले समय में केवल 18 फीसदी भारतीय ही वॉट्सऐप की नई नीतियों के साथ समझौता कर इसका इस्तेमाल जारी रखेंगे और अपने डाटा को उपयोग करने देंगे.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर तिरंगे संग ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान, SC में आज सुनवाई
सामने आए सर्वे के नतीजों में मालूम चला कि करीब 36 फीसदी भारतीय यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल कम कर देंगे, जबकि 15 फीसदी यूजर्स तो इसका इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर देंगे. बता दें कि वॉट्सऐप की नई नीतियों के बाद यूजर्स को डर है कि कंपनी अपनी जरूरत के लिए उनके डाटा का इस्तेमाल कर सकती है. ऐसे में लोग सिग्नल और टेलीग्राम जैसे फ्री मैसेजिंग एप की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
Source : News Nation Bureau