GOQii ने भारत में लॉन्च किया 'स्मार्ट वाइटल वॉच', जानें कीमत और खासियत

स्मार्ट वियरेबल्स और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर ब्रांड जीओक्यूआईआई (GOQii) ने शनिवार को 'स्मार्ट वाइटल वॉच' ( Smart Vital Watch) स्मार्टवॉच लॉन्च की, जो 1.3-इंच टचस्क्रीन और एसपीओ2 (ब्लड-ऑक्सीजन-लेवल) मॉनिटर के साथ भारत में 5,999 रुपये में मिलेगी.

स्मार्ट वियरेबल्स और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर ब्रांड जीओक्यूआईआई (GOQii) ने शनिवार को 'स्मार्ट वाइटल वॉच' ( Smart Vital Watch) स्मार्टवॉच लॉन्च की, जो 1.3-इंच टचस्क्रीन और एसपीओ2 (ब्लड-ऑक्सीजन-लेवल) मॉनिटर के साथ भारत में 5,999 रुपये में मिलेगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Smartwatch

GOQii Watch( Photo Credit : (फोटो-Ians))

स्मार्ट वियरेबल्स और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर ब्रांड जीओक्यूआईआई (GOQii) ने शनिवार को 'स्मार्ट वाइटल वॉच' ( Smart Vital Watch) स्मार्टवॉच लॉन्च की, जो 1.3-इंच टचस्क्रीन और एसपीओ2 (ब्लड-ऑक्सीजन-लेवल) मॉनिटर के साथ भारत में 5,999 रुपये में मिलेगी. जीओक्यूआईआई स्मार्टवॉच एसपीओ2, रक्तचाप, नाड़ी और चौबीसों घंटे शरीर के तापमान को मापने के लिए एकीकृत पल्स ओमेसेटर के साथ आती है, जो कोविड-19 के बारे में शुरूआती तौर पर पता लगाने और प्रबंधन में सहायता कर सकती है.

Advertisment

जीओक्यूआईआई के संस्थापक एवं सीईओ विशाल गोंडल ने एक बयान में कहा, हम जीओक्यूआईआई स्मार्ट वाइटल के साथ इनोवेशन की राह पर हैं, जो कोरोनावायरस मामलों का पता लगाने, आइसोलेशन और निगरानी में मदद करेगा.

और पढ़ें: बेहतरीन फीचर्स के साथ Huawei ने लॉन्च की Watch GT2e, जानें कीमत और खासियत

यह उपकरण उन्नत सुविधाओं के साथ आता है, जैसे कि सात दिनों तक चलने वाली बैटरी, 1.3-इंच का डिस्पले और पूरे दिन की गतिविधि को बताने में सहायक है, जिसमें कितने कदमों की दूरी तय की गई, कितनी कैलोरी खपाई गई आदि शामिल है.

इसमें पर्सनलाइज्ड वॉच फेस, आठ व्यायाम मोड और फोन नोटिफिकेशन जैसे मैसेज, कॉल, व्हाट्सएप और फेसबुक आदि जैसी विशेषताएं भी दी गई हैं, जो यूजर्स को काफी आकर्षित कर सकती हैं.

यह स्मार्ट वॉच जीओक्यूआईआई एप से ऑर्डर की जा सकती है और जल्द ही इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकेगा.

हाल ही में जीओक्यूआईआई ने शरीर के तापमान का पता लगाने के लिए सेंसर के साथ एक स्मार्टबैंड 'वाइटल 3.0' लॉन्च किया था, जो कोरोनावायरस के शुरुआती लक्षण का पता लगाने में मददगार साबित हो सकता है. इस बैंड की कीमत 3,999 रुपये है और यह अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Gadget News In Hindi स्मार्ट वाइटल वॉच जीओक्यूआईआई GOQii Smart Vital Watch गैजेट न्यूज इन हिंदी smartwatch स्मार्ट वॉच
Advertisment