Gaming Company Nintendo: अब गेमिंग कंपनी निन्टेंडो की रूसी ईशॉप की सेवाएं पड़ी ठप्प!

Gaming Company Nintendo: मैसेज के गूगल-ट्रांस्लेटिड वर्जन में यह साफ हुआ है कि निंटेंडो ईशॉप में उपयोग की जाने वाली भुगतान सेवा ने रूसी करेंसी रूबल को भुगतान प्रक्रिया से बैन कर दिया है

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Nintendo Gaming Company

Nintendo Gaming Company( Photo Credit : NewsNation)

Gaming Company Nintendo, टोक्यो, आईएएनएस: रूस के युक्रेन पर हमले से हर तरफ रूस की कड़ी आलोचना की जा रही है. रूस के ना सिर्फ अमेरिका से बल्कि कई यूरोपीय देशों से संबंधों में खटास आ गयी है. रूस के कड़े विरोध में पहले फेसबुक यूट्यूब ने रूस की सेवाओं को प्रतिबंधित किया फिर ऐसी ही कुछ गूगल की ओर से जानकारी सामने आयी. इसी कड़ी में अब जापानी गेमिंग दिग्गज निन्टेंडो ने अस्थायी रूप से अपने रूसी ईशॉप को मेन्टेनेंस मोड में डाल दिया है.कंपनी ने अपनी रूसी वेबसाइट पर एक नोटिस में यह जानकारी उपलब्ध करवाई है. द वर्ज के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि देश में प्लेयर स्टोर से डिजिटल गेम नहीं खरीद सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Amazon दे रहा है Apple iPhone 12 पर बंपर ऑफर, जानिए क्या है डील

मैसेज के गूगल-ट्रांस्लेटिड वर्जन में यह साफ हुआ है कि निंटेंडो ईशॉप में उपयोग की जाने वाली भुगतान सेवा ने रूसी करेंसी रूबल को भुगतान प्रक्रिया से बैन कर दिया है यही वजह है कि रूस में निन्टेंडो ईशॉप को कुछ समय के लिए मेन्टेनेंस मोड में रखा गया है. 
हालांकि यह बात साफ नहीं हो पायी है कि निन्टेंडो भुगतान सेवाओं के लिए किस कंपनी का उपयोग करता है. रूस के विरोध में ऐसा करने वाली यह पहली गेमिंग कंपनी नहीं है. इससे पहले भी कई गेमिंग कंपनियों ने रूस के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें, ईए और सीडी प्रॉजेक्ट रेड की गेम्स की बिक्री भी रूस और बेलारूस में नहीं हो रही है.

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा भी रूस में 'माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स और सर्विसिस' की सभी नई बिक्रियों को बैन किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • निन्टेंडो में भुगतान सेवा कंपनी ने रूसी करेंसी को किया बैन
  • करेंसी बैन होने से रूसी ईशॉप को मेन्टेनेंस मोड में डाला गया
Nintendo suspended in russia nintendo eshop Nintendo
      
Advertisment