Advertisment

WhatsApp से ट्रेन में पहुंचेगी अब आपकी स्वाद की थाली, ऐसे करें Food Order

Food Order In Train By WhatsApp: जहां पहले लंबे ट्रेन के सफर के दौरान खाने की एक बड़ी दिक्कत होती थी वहीं अब यह परेशानी भी दूर हो चुकी है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Food Order In Train By WhatsApp

Food Order In Train By WhatsApp( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

 Food Order In Train By WhatsApp: भारतीय रेल यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान अब तमात सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो इस खबर को आपके लिए ही लिखा जा रहा है. अब आपके लिए ट्रेन में फूड ऑर्डर करना पहले से बहुत ज्यादा आसान हो गया है. जी हां. WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं बल्कि ट्रेन में सफर के दौरान फूड ऑर्डर करने के लिए भी कर सकते हैं. जहां पहले लंबे ट्रेन के सफर के दौरान खाने की एक बड़ी दिक्कत होती थी वहीं अब यह परेशानी भी दूर हो चुकी है.

कई बार ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री ट्रेन का खाना पसंद नहीं करते ऐसे में लंबा सफर उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है. लंबे सफर में भूखा भी नहीं रहा जा सकता इसलिए मन मान कर रेलवे पेंट्री पर ही निर्भर रहना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईआरसीटीसी की फूड डिलीवरी सर्विस जू़प (Zoop) यात्रियों को सीट पर ही WhatsApp के जरिए खाना पहुंचाएगा. इस सुविधा के लिए जूप़ ने जिओ हैप्टिक (Jio Haptik) के साथ डील की है.

ये भी पढ़ेंः इन गलतियों से नहीं होता स्मार्टफोन जल्दी चार्ज, अब मिनटों में होगा काम

ऐसे करें अपनी टेस्टी थाली सीट पर बैठे- बैठे ही ऑर्डर

इसके लिए यात्रियों को सबसे पहले जूप़ के एक नंबर  +91 7042062070 पर Hi लिख कर भेजना होगा.
जिसके बाद अलग- अलग ऑप्शन के साथ जूप की ओर से एक मैसेज भेजा जाएगा.
इन्हीं ऑप्शन में से एक Order A Food के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपना पीएनआर और बाकि डिटेल्स सबमिट करनी होंगी
सारी डिटेल्ट वेरिफाई होने के बाद आपको खाना रिसीव करने के लिए रेलवे स्टेशन को चुनना होगा
स्टेशन के बाद रेस्त्रां का चयन करना होगा, जिससे आप फूड लेना चाहते हैं
इसके बाद आपको अपने हिसाब से खाने की डिश का चुनाव करना होगा
ऑर्डर पक्का हो जाने के बाद इसकी पूरी डिटेल्स आपको शेयर कर दी जाएगी.
इसके बाद आप ऑनलाइन मोड से पेमेंट कर सकते हैं.

Food Order In Train By WhatsApp Indian Railway-IRCTC IRCTC News Update Food In Train Food Order In Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment