कोरोना संकट: अमेरिका में पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री 21 फीसदी घटी

कोरोनावायरस (CoronaVirus Covid-19) के प्रकोप के बाद दुकानें बंद होने और लोगों के उनके घरों तक ही सीमित रहने के कारण अमेरिका में 2020 की पहली तिमाही के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में 21 फीसदी की कमी आई है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में यह जान

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Battery Saver

Smartphone Sales( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

कोरोनावायरस (CoronaVirus Covid-19) के प्रकोप के बाद दुकानें बंद होने और लोगों के उनके घरों तक ही सीमित रहने के कारण अमेरिका में 2020 की पहली तिमाही के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में 21 फीसदी की कमी आई है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इस अवधि के दौरान साल दर साल होने वाली बिक्री को देखें तो एप्पल ने केवल 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जबकि अधिकांश अन्य निमार्ताओं की बिक्री में अधिक गिरावट आई है.

Advertisment

और पढ़ें: Realme Narzo 10 Series 11 मई को होगी लॉन्च, यहां जाने पूरी Details

अनुसंधान विश्लेषक मौरिस कालेहने ने एक बयान में कहा है कि सैमसंग ने इस दौरान 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. उन्होंने कहा कि गैलेक्सी ए-सीरीज सैमसंग के लिए बेहतर बनी रही है और गैलेक्सी एस-20 सीरीज की कोविड-19 के बाद लागू हुए बंद के कारण कमजोर शुरुआत रही.

हालांकि वनप्लस ने इस तिमाही में सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.मौरिस ने कहा कि वनप्लस अमेरिकी बाजारों में विशेष रूप से प्रतिस्पर्धी 5-जी स्मार्टफोन के माध्यम से संतोषजनक प्रदर्शन करने में कामयाब रही है.

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों में से गूगल की स्मार्टफोन बिक्री 2020 की पहली तिमाही में अमेरिकी बाजार में सबसे कम देखी गई. इसमें 64 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष गिरावट दर्ज की गई है. कोविड-19 के कारण चीन में फैक्ट्री बंद होने से फरवरी और मार्च की शुरुआत में अमेरिका में स्मार्टफोन की आपूर्ति प्रभावित होने लगी, जिससे इनकी बिक्री प्रभावित हुई है.

और पढ़ें: भारत में सिर्फ इतनी कीमत के साथ इस दिन लॉन्च होगा Honor 9X Pro स्मार्टफोन

रिसर्च डायरेक्टर जेफ फील्डहॉक ने कहा, 'वुहान में स्थित कारखानों के निर्माता सबसे अधिक प्रभावित हुए. फरवरी के अंत में प्रीपेड डिवाइसों की बिक्री में वृद्धि देखी गई, लेकिन आपूर्ति में कमी ने इस वृद्धि को सीमित कर दिया.'

फील्डहॉक ने कहा कि मार्च में लगभग 70 फीसदी पोस्टपेड स्टोर बंद हो गए, जिससे तिमाही के आखिरी महीने में स्मार्टफोन की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली.

corona crisis covid-19 Gadget News In Hindii Corona Lockdown Smartphone Sales US coronavirus-updates smartphones Smartphone Market coronavirus-covid-19
      
Advertisment