Computer Shortcuts: कंप्यूटर पर करते हैं काम तो इन शॉर्टकट्स को जानना होगी अक्लमंदी, फटाफटा जानें क्या है ट्रिक

Computer Shortcuts: हर जगह काम अब कंप्यूटर की ही मदद से किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर का इस्तेमाल ऑफिस या घर या बाहर के कामों में करते हैं  

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Computer Shortcut Keys

Computer Shortcut Keys( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Computer Shortcuts: अब अधिकतर लोग अपने ऑफिस के कामों में कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगे हैं. बहुत कम ऑफिसों में कागजी काम किए जा रहे हैं. हर जगह काम अब कंप्यूटर की ही मदद से किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कंप्यूटर का इस्तेमाल ऑफिस या घर या बाहर के कामों में करते हैं तो आपको ये खबर पढ़नी चाहिए. इस रिपोर्ट में हम कंप्यूटर के कुछ ऐसे शार्टकट कीज़ के बारे में बताएंगे जिन्हें रट कर आप भी घंटों का काम मिनटों में निपटा लेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Gaming Company Nintendo: अब गेमिंग कंपनी निन्टेंडो की रूसी ईशॉप की सेवाएं पड़ी ठप्प!

आइए जानते हैं क्या है  विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ये कंप्यूटर शॉर्टकट्स 

Window + L
इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को लॉक किया जा सकता है. 

Ctrl+Y
गलती होने पर Ctrl+Z दबाकर undo का विकल्प होता है इसी प्रकार  Ctrl+Y से undo को redo भी किया जा 
सकता है.

Shift+Insert
किसी भी कॉपी हुए टेक्सट को पेस्ट करने के लिए आप Ctrl+V का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन Shift+Insert 
दबाकर भी कॉपी किए हुए मैटर को कही भी पेस्ट किया जा सकता है.

Ctrl+Home और Ctrl+End
किसी भी डॉक्यूमेंट की शुरुआत में जाने के लिए Ctrl+Home और अंत में जाने के लिए Ctrl+End दबाया जाता है. वेब पेज 
पर टेक्सट पढ़ते समय इस शार्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Window + D
इन दोनों कीज़ को एक साथ दबाकर सीधा डेस्कटॉप पर पहुंचा जा सकता है.

Alt+F4
इन दोनों की मदद से किसी भी प्रोग्राम को बंद किया जा सकता है. साथ ही सभी प्रोग्राम को बंद करने के बाद कंप्यूटर को शट डाउन भी 
किया जा सकता है

HIGHLIGHTS

  • शार्टकट्स कीज़ के इस्तेमाल से काम जल्दी निपटा सकते हैं
  • शॉर्टकट्स कीज़ का इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है
computer shortcut keys shortcut keys shortcut keys of computer कंप्यूटर शॉर्टकट्स
      
Advertisment