Nokia फोन में अब मिलेगी Call Recording की सुविधा

नोकिया फोन (Nokia) बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन एप पर कॉल रिकॉडिर्ंग की सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा यूजर्स को वाइस कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है, ताकि वे महत

नोकिया फोन (Nokia) बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन एप पर कॉल रिकॉडिर्ंग की सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा यूजर्स को वाइस कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है, ताकि वे महत

author-image
Vineeta Mandal
New Update
nokia

Nokia( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

नोकिया फोन (Nokia) बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन एप पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा यूजर्स को वाइस कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है, ताकि वे महत्वपूर्ण जानकारी को रिकॉर्ड कर सकें.

Advertisment

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने एक बयान में कहा, 'भारत में इस फीचर की हमेशा से डिमांड रही है. आज हम एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन में इस सुविधा को जोड़ रहे हैं.'

ये भी पढ़ें:बेहतरीन फीचर्स के साथ आज लॉन्च हो सकता है Honor के नए Smart TV

नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन एप के नए संस्करण के लिए अपडेट करने की आवश्यकता होगी. नोकिया स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट करना अनिवार्य है. 

रिकॉर्डिंग करने के लिए यूजर्स को कॉल करते समय 'रिकॉर्ड' बटन दबाना होगा. कॉल समाप्त होने के बाद अगर आपको रिकॉर्डिंग सुननी है तो आप रिसेंट टैब में जाएं, वहां आपको नंबर के साथ रिकॉर्डिग मिल जाएगी.

कंपनी ने कहा, 'भारत में जिन एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को यह सुविधा प्राप्त हुई है, उनमें से नोकिया 9 प्योरव्यू, नोकिया 8.1, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7.2, नोकिया 7.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6.2, नोकिया 6.1, नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 4.2, नोकिया 3.2, नोकिया शामिल हैं. 3.1 प्लस, नोकिया 2.3 और नोकिया 2.2 शामिल हैं.'

Source : IANS

Gadget News In Hindi Call Recording Phones nokia phones nokia
Advertisment