Branded SmartTV पर बंपर छूट, इससे सस्ता कहीं नहीं, जल्दी करें

Bumper Sale On SmartTV: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स सस्ती ईएमआई पर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती हैं साथ ही क्रेडिट कार्ट से पेमेंट करने का अलग फायदा मिलता है. इसीलिए आपके लिए स्मार्टटीवी (SmartTV) पर एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Bumper Sale On SmartTV

Bumper Sale On SmartTV( Photo Credit : NewsNation)

Bumper Sale On SmartTV: स्मार्टटीवी (SmartTV) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए ऑनलाइन डील्स को चेक कर सकते हैं. इन दिनों ऑफलाइन प्रोडक्ट खरीदने पर उतनी छूट का फायदा नहीं मिलता जितना ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से खरीददारी पर मिलता है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स सस्ती ईएमआई पर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाती हैं साथ ही क्रेडिट कार्ट से पेमेंट करने का अलग फायदा मिलता है. इसीलिए आपके लिए स्मार्टटीवी (SmartTV) पर एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं. यहां आपको रेडमी, एलजी, सोनी के सभी ब्रांडेड स्मार्टटीवी (SmartTV) पर 50% छूट दी जा रही है. आइए फटाफट इन शानदार डील्स को चेक कर लेते हैं. 

Advertisment

LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV
एलजी का 32 इंच का एलईडी स्मार्टटीवी एमेजॉन (Amazon) से खरीदते हैं तो इसे 17,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें एलजी के इस प्रोडक्ट की मार्केट में कीमत 21,990 रुपये है. ऑनलाइन खरीदने पर आपको 824 रुपये की 
EMI का विकल्प भी मिलता है.

Samsung 80 cm (32 Inches)  HD Ready LED Smart TV 
सैमसंग के Wondertainment Series का 32 इंज वाला एचडी एलईडी स्मार्टटीवी ऑनलाइन (Amazon) खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 17,490 रुपये है. सैमसंग का 2021 में लॉन्च हुआ ये मॉडल मार्केट से खरीदने पर 22,900 रुपये में पड़ता है. वहीं कंपनी सस्ती EMI का विकल्प भी दे रही है, जिसमें हर महीने 823 रुपये का भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या आपका Smartphone भी हो जाता है Overheat, ऐसे मिलेगी मदद

Redmi 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV

रेडमी का 32 इंच एचडी स्मार्टटीवी की कीमत 15,499 रुपये है. जबकि प्रोडक्ट की मार्केट प्राइस 24,999 रुपये है. कंपनी ने इस मॉडल को पिछले साल 2021 में लॉन्च किया था. 730 रुपये की EMI पर भी प्रोडक्ट को खरीदने का विकल्प मिल रहा है.

Mi 80 cm (32 inches) HD Ready Android Smart LED TV
एमआई के 32 इंच वाले एचडी एंड्रॉइड स्मार्टटीवी को ऑफर में 16,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. बाजार से स्मार्टटीवी का यही मॉडल खरीदते हैं तो 19,999 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी. 777 रुपये की EMI पर भी प्रोडक्ट को खरीदने का विकल्प मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • सोनी, एलजी के बेहतरीन टीवी का है ऑप्शन 
  • मार्केट से आधी कीमत पर स्मार्टटीवी मिल रहा है
LED LCD TV Price Online Transactions led TV Amazon Sale Colour TV Samsung Mini LED TV Best Smart TV
      
Advertisment