Advertisment

Window AC पर धमाकेदार ऑफर, कूलिंग का होगा अब डबल मज़ा

Best Deal On Branded Window AC: Window AC ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म एमेजॉन (Amazon) से खरीदते हैं तो जबरदस्त डील का फायदा उठा सकते हैं. यहां एलजी, ब्लू स्टार, वोल्टास के विन्डो एसी पर जबरदस्त छूट मिल रही है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Best Deal On Branded Window AC

Best Deal On Branded Window AC( Photo Credit : Amazon)

Advertisment

Best Deal On Branded Window AC: गर्मी से परेशान हैं और बेहतरीन एसी घर खरीद कर लाना चाहते हैं तो यह खबर पढ़नी चाहिए. इस रिपोर्ट में आपको Window AC पर चलने वाले बंपर ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. Window AC ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म एमेजॉन (Amazon) से खरीदते हैं तो जबरदस्त डील का फायदा उठा सकते हैं. यहां एलजी, ब्लू स्टार, वोल्टास के विन्डो एसी पर जबरदस्त छूट मिल रही है. यह छूट 1 से 1.5 टन वाले विन्डो एसी पर मिल रही है.

क्या मिल रहा है ऑफर
LG 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Window AC
एलजी के 1.5 टन के 5 स्टार वाले विन्डो एसी को खरीदते हैं तो इसकी ऑनलाइन कीमत 37,890 रुपये पड़ती है. मार्केट से एलजी के इस मॉडल की खरीददारी करते हैं तो 55,990 रुपये कीमत चुकानी होगी. यही नहीं इस विन्डो एसी पर ईएमआई का विकल्प भी मिलता है. 1784 रुपये की मासिक ईएमआई पर एसी को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Smartphone पर वायरस का अटैक कहीं चुरा ना ले आपके रातों की नींद, ये टिप्स आएंगे काम

Blue Star 1 ton 5 star Window AC
ब्लू स्टार के विन्डो एसी के 1 टन मॉडल की मार्केट में कीमत 35 हजार रुपये पड़ती है जबकि छूट में इसे सिर्फ 28,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. 1,341 रुपये की ईएमआई पर विन्डो एसी को खरीद सकते हैं.

Voltas 1.5 Ton 3 Star Window AC
वॉल्टास के 1.5 टन के 3 स्टार वाले विन्डो एसी को भी छूट में खरीदने का मौका मिल रहा है. ऑनलाइन एसी की खरीददारी करते हैं तो इसके लिए 28,999 रुपये कीमत चुकानी पड़ेगी. जबकि मार्केट से खरीददारी करने पर इसकी कीमत 34,490 रुपये पड़ती है.

Croma 1.5 Ton 3 Star Window AC
क्रोमा के 1.5 टन के 3 स्टार विन्डो एसी को ऑनलाइन छूट में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 24,990 रुपये पड़ेगी, जबकि इस एसी मॉडल की मार्केट में कीमत 36,000 रुपये है. 1,176 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी एसी को खरीद सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • 1.5 टन वाले ब्रांडेड एसी पर शानदार डील का फायदा
  • LG, Voltas, Blue Star के विन्डो एसी पर डील का फायदा
Voltas AC Deals AC Deals AC Trending Deals Voltas AC AC Trending Deals Today Voltas new ac
Advertisment
Advertisment
Advertisment