2021 की पहली तिमाही में एप्पल लॉन्च कर सकती है एयरपॉड 3, मिनी LED आई पैड

एक शोध के अनुसार, अफवाह वाली एयरपॉड 3, प्रो मॉडल की तुलना में अधिक सस्ती होगी. फ्यूचर एयरपॉड बेहतर अनुभव के लिए फेस डिटेक्सन बजाय सिंपल टच सेंसर के साथ आ सकते हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Apple-Facebook

एप्पल लॉन्च कर सकती है एयरपॉड 3( Photo Credit : IANS)

एप्पल कंपनी कथित तौर पर अगले साल की पहली तिमाही में एयरपॉड 3 और मिनी एलईडी आईपैड लॉन्च कर सकती है. सीनेट की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के विश्लेषक मिंग-ची कुओ के एक शोध के अनुसार, अफवाह वाली एयरपॉड 3, प्रो मॉडल की तुलना में अधिक सस्ती होगी. फ्यूचर एयरपॉड बेहतर अनुभव के लिए फेस डिटेक्सन बजाय सिंपल टच सेंसर के साथ आ सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy A12 स्‍मार्टफोन, फीचर को लेकर खुल गया राज

एप्पल कथित तौर पर फ्यूचर वर्जन के एयरपॉड में एम्बिएंट लाइट जोड़ने की योजना बना रहा है, ताकि ब्लज ऑक्सीजन स्तर और हृदयगति की तरह डेटा पर निगरानी रख सके. कुओ ने लगभग आठ महीने पहले कहा था कि एप्पल अपनी पाइपलाइन में छह मिनी-एलईडी प्रोडक्ट को 2021 में लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

Source : IANS

Gadget News In Hindi एप्पल लॉन्च gadget news पंचायत 3 Mini LED i Pad Apple to launch Air Pod 3 Gadget
      
Advertisment