logo-image

बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy A12 स्‍मार्टफोन, फीचर को लेकर खुल गया राज

2019 के आखिर में Samsung ने Ax2 और Galaxy A12 ब्रैंडिंग के लिए ट्रेडमार्क हासिल किया था और करीब एक साल बाद इस स्‍मार्टफोन के फीचर के बारे में पता चल गया है. अगस्त के आखिर में Samsung Galaxy A12 बजट स्मार्टफोन को लेकर कई खबरें आई थीं.

Updated on: 15 Nov 2020, 03:12 PM

नई दिल्ली:

2019 के आखिर में Samsung ने Ax2 और Galaxy A12 ब्रैंडिंग के लिए ट्रेडमार्क हासिल किया था और करीब एक साल बाद इस स्‍मार्टफोन के फीचर के बारे में पता चल गया है. अगस्त के आखिर में Samsung Galaxy A12 बजट स्मार्टफोन को लेकर कई खबरें आई थीं. मॉडल नंबर SM-A125F वाले Galaxy A12 के बारे में अब पता चला है कि यह स्‍मार्टफोन 32GB व 64GB स्टोरेज से लैस हो सकता है. अब इस डिवाइस को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है तो इसके स्‍पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा हो गया है. 

लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy A12 में MediaTech Helio P35 चिपसेट होगा. Samsung Galaxy A12 की रैम 3 GB तक हो सकती है. Samsung Galaxy A11 की तरह इसमें भी Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर होगा. 

Samsung Galaxy A12 एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा, हालांकि उम्‍मीद है कि लांचिंग के बाद फोन को लेटेस्ट एंड्रायड पर अपडेट कर दिया जाए. Micro SD कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोन ब्लैक, वाइट रेड और ब्लू कलर में लांच किया जा सकता है.