Apple iPhone 12 Pro Max से लंबे समय तक कर सकेंगे बात

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले के मॉडलों में यह दाहिने तरफ होता था. वोडाफोन नीदरलैंड पर आधिकारिक लिस्टिंग के माध्यम से नए आईफोन (Apple iPhone 12 Pro Max) के बाकी हिस्सों की ही तरह बैटरी की क्षमता का भी खुलासा किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Apple iPhone

Apple iPhone ( Photo Credit : IANS )

एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स (Apple iPhone 12 Pro Max) ने अपनी एक नई तस्वीर में यह खुलासा किया है कि इसमें 3687एमएएच की बैटरी दी गई है. तस्वीर के मुताबिक, आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की ही तरह मदरबोर्ड बांयी तरफ है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले के मॉडलों में यह दाहिने तरफ होता था. वोडाफोन नीदरलैंड पर आधिकारिक लिस्टिंग के माध्यम से नए आईफोन के बाकी हिस्सों की ही तरह बैटरी की क्षमता का भी खुलासा किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फेसबुक मैसेंजर और इन्स्टाग्राम में आ रहा नया फीचर, पढ़ने के बाद गायब हो जाएगा मैसेज

आईफोन 12 और 12 प्रो में 2,815 की बैटरी
आईफोन 12 और 12 प्रो में 2,815 की बैटरी दी गई है, जबकि 12 मिनी पैक में सबसे छोटी 2227एमएएच की बैटरी दी गई है. आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन की अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है. 6.7 इंच की यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स को 128 जीबी, 265 जीबी और 512 जीबी के मॉडल में क्रमश: 119,900 और 129,900 की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके कलर वेरिएंट में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू शामिल है.

यह भी पढ़ें: बंद हो सकता है आपका Gmail अकाउंट! पहले ही कर लें ये काम

ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में है उपलब्ध
आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी को 64 जीबी, 128 जीबी और 265 जीबी में क्रमश: 79,900 और 69,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके कलर वेरिएंट में ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर शामिल है.

 

iPhone 12 Pro Max Price iPhone 12 Pro Max iPhone 12 Pro Max Features Apple iPhone 12 mini iphone 12 mini review Apple iPhone 12 Pro Max
      
Advertisment