हिंदी में Alexa के 1 साल के पूरे, अब भारत में स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध

अमेजन (Amazon) इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्मार्ट एसिस्टेंट एलेक्सा ने भारत मे एक साल पूरे कर लिए हैं और अब यह भारत में एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
alexa

Alexa( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अमेजन (Amazon) इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्मार्ट एसिस्टेंट एलेक्सा ने भारत मे एक साल पूरे कर लिए हैं और अब यह भारत में एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा. कस्टमर अब अपने मोबाइल फोन पर एलेक्सा एप यूज करते हुए एलेक्सा से हिंदी में बात कर सकते हैं. एलेक्सा (Alexa) कोअमेजन इको डिवाइस से भी सुना जा सकता है. यह डिवाइस बच्चों और बुर्जुगों के लिए काफी उपयोगी है.

Advertisment

और पढ़ें: Alexa की आवाज बनेंगे अमिताभ बच्चन, Amazon के साथ हुई पार्टनरशिप

एमेजॉन इंडिया के कंट्री लीडर फॉर एलेक्सा पुनीश कुमार ने कहा कि बीते साल की तुलना में एलेक्सा हिंदी में 60 नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इससे अब एलेक्सा भारतीय ग्राहकों के लिए और अधिक उपयोगी हो गया है.

एलेक्सा पर भारत में संगीत भी सुना जा सकता है और इसके लिए 50 अलग माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है. एलेक्सा पर हिंदी गानों और कविताओं का बड़ा संग्रह है. कम्पनी ने कहा है कि एलेक्सा हिंदी के साथअमेजन इको स्मार्ट स्पीकर्स के अलावा अन्य ब्रांड्स के एलेक्सा बिल्ट डिवाइसेज पर सुना जा सकता है.

Source : IANS

Gadget News In Hindi अमेजन एलेक्सा Alexa गैजेट न्यूज इन हिंदी smartphones
      
Advertisment