News Nation Tech News: आज की लेटेस्ट टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यहां आपको Google Pixel 9 सीरीज, Amazon ऑफर के साथ OnePlus AI फीचर से जुड़ी सभी बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी. वो भी एक क्लिक में. तो चलिए इस पर क्लिक करें.

author-image
Garima Singh
New Update
Tech News in Hind

tech news

Amazon रक्षाबंधन ऑफर, सबसे कम कीमत में पाएं बेहतरीन स्मार्टवॉच

Advertisment

Amazon Raksha bandhan Offer : अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन या भाई के लिए स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप Amazon से 1000 रुपये में अपनों के लिए कुछ बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में pTron और Fire-Boltt India जैसे ब्रांड शामिल हैं.इस ऑफर के साथ आप अपने करीबियों को और भी खास महसूस करा सकते हैं, तो आइए जानते हैं Amazon ऑफर में मिलने वाली स्मार्टवॉच के बारे में, जिन्हें आप कम कीमत में अपना बना सकते हैं.

Amazon ऑफर में खरीदें Motorola Razr 50 Ultra, मिल रही 20% की छूट

Amazon ऑफर : Motorola ने हाल ही में Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च किया है, जो उनके फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप का लेटेस्ट स्मार्टफोन है.यहां डिवाइस की कुछ विशिष्टताएं दी गई हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए. Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन बेहतरीन प्रदर्शन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. Moto के इस फोन में AI फीचर भी है. 165Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले शानदार ग्राफिक्स और स्मूथ स्क्रॉलिंग अनुभव प्रदान करता है. इस स्मार्टफोन को आप amazon से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Amazon इस फोन पर 20% का डिस्काउंट दे रहा है.

Pixel 9 Pro XL Vs iPhone 15 Pro Max में क्या है सबसे बड़ा अंतर, जानें यहां

Google Pixel vs iPhone : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Google Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. वहीं, कुछ महीने पहले iPhone 15 Pro Max भी लॉन्च हुआ था. अब जब दोनों स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं तो हम इनके बारे में कुछ जान लेते हैं. जी हां Pixel 9 Pro XL और iPhone 15 Pro Max दोनों ही हाई-एंड स्मार्टफोन हैं, लेकिन इन दोनों में कई अंतर पाए गए हैं जो उनके डिजाइन, फीचर्स और तकनीकी स्पेसिफिकेशंस में देखे जा सकते हैं. यहां दोनों डिवाइसेस के बीच कुछ प्रमुख अंतर दिए गए है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

OnePlus ने पेश किए तीन नए AI फीचर्स, बेहतर तरीके से बातचीत कर पाएंगे यूजर

OnePlus ने नए AI-बेस्ड फीचर्स AI Speak, AI Summary, और AI Writer को लॉन्च किया है, जो उनके डिवाइसेस पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया हैं. यहां बताया गया है कि ये फीचर्स कैसे काम करते हैं और किन डिवाइसेस के साथ सपोर्ट करते हैं. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

Nokia Lumia 920 की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन भारत में होने जा रहा लॉन्च

HMD Global एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो Nokia Lumia 920 की तरह दिखता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह डिवाइस Lumia सीरीज की पापुलर डिजाइन को फिर से पेश करेगा, जिसमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी और चमकदार कलर ऑप्शन होंगे, जो 2010 के दशक की शुरुआत में पापुलर थे.

tech news gadget news Latest Smartphone News Smartphone News hindi tech news News Nation Tech News Gadget news in Hidni
      
Advertisment