Advertisment

OnePlus ने पेश किए तीन नए AI फीचर्स, बेहतर तरीके से बातचीत कर पाएंगे यूजर

OnePlus ने यूजर्स के लिए तीन नए AI फीचर्स पेश किए हैं. ये फीचर्स AI का यूज करके लिखते और पढ़ते हैं. OnePlus ने AI Toolkit को सीधे साइडबार में भी पेश किया है, जिससे यूजर्स आसानी से इन AI फीचर्स का यूज कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
OnePlus announces AI Speak

OnePlus announces AI Speak

Advertisment

OnePlus ने नए AI-बेस्ड फीचर्स AI Speak, AI Summary, और AI Writer को लॉन्च किया है, जो उनके डिवाइसेस पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया हैं. यहां बताया गया है कि ये फीचर्स कैसे काम करते हैं और किन डिवाइसेस के साथ सपोर्ट करते हैं. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

AI Speak (एआई स्पीक)

AI Speak एक्चुअल टाइम में ट्रांसलेशन और लैंग्वेज सीखने में हमारी मदद करता है. यह बोले गए लैंग्वेज को यूजर्स की पसंदीदा लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकता है, जिससे विदेशी लैंग्वेज में बातचीत करना ज्यादा आसान हो जाती है. इसके अलावा, यह शब्दों को कैसे बोलें इसके बारे में यूजर्स को नए लैंग्वेज सीखाने में मदद कर सकता है.

 AI Speak लेटेस्ट OnePlus स्मार्टफोन पर उपलब्ध है, विशेष रूप से यह उन डिवाइसेस पर जो हाल के OxygenOS वर्जन पर चल रहे . यह फीचर OnePlus 11 और OnePlus 12 सीरीज जैसे फ्लैगशिप मॉडलों और नए डिवाइसों पर उपलब्ध होगा, जिनमें जरूरी AI प्रोसेसिंग कैपेसिटी दी गई है.

AI Summary (एआई समरी)

AI Summary लंबे टेक्स्ट, आर्टिकल्स, या डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करता है और एक ब्रीफ समरी तैयार करता है, जो प्रमुख बिंदुओं और जरूरी जानकारी को हाइलाइट करता है. यह फीचर विशेष रूप से ईमेल, आर्टिकल्स, या रिपोर्ट्स में पूरा टेक्स्ट पढ़ने के बिना कंटेंट को जल्दी से समझने के लिए है.

AI Summary उन OnePlus डिवाइसेस पर उपलब्ध है जो AI फीचर्स के साथ OxygenOS पर चलते हैं. यह फीचर सबसे प्रभावी रूप से उन डिवाइसों पर काम करेगा जिनमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और डेडिकेटेड AI इंजन हैं, जैसे कि OnePlus 11 और OnePlus 12 सीरीज.

AI Writer (एआई राइटिंग)

AI Writer यूजर्स  को टेक्स्ट ड्राफ्ट और एडिट करने में आपकी मदद करता है. यह प्रॉम्प्ट्स के आधार पर कंटेंट को  तैयार कर सकता है, एडिटिंग के दौरान सुझाव दे सकता है, और टेक्स्ट की कंटेंट क्वालिटी में सुधार कर सकता है. यह फीचर विशेष रूप से ईमेल, रिपोर्ट्स, और अन्य पेशेवर डाक्यूमेंट लिखने में यूजफुल है. AI Writer यूजर्स की जरूरतो के आधार पर लिखने के टोन और स्टाइल को भी समायोजित कर सकता है.

AI Writer हाई लेवल OnePlus स्मार्टफोन के साथ सपोर्ट करता है, जो लेटेस्ट OxygenOS और AI प्रोसेसिंग कैपेसिटी से लैस है. यह फीचर शुरूआत में OnePlus 11 और OnePlus 12 सीरीज में जारी किया जाएगा और सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए से अन्य मॉडलों तक बढ़ाया जाएगा.

ये फीचर्स OnePlus का एक हिस्सा हैं, जिसमें वे अपने इकोसिस्टम में AI को एकीकृत करके डिवाइसों को ज्यादा स्मार्ट और यूजर्स के लिए -अनुकूल बना रहे हैं. हालांकि, सटीक रोलआउट टाइमलाइन क्षेत्र के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है, OnePlus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडलों से इन फीचर्स को OTA अपडेट्स के जरिए से पेश करने का प्लान बनाया है. 

smartphone tech news AI gadget news OnePlus OnePlus Smartphone Gadget news in Hidni hindi tech news new AI features
Advertisment
Advertisment