Instagram New Feature: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स और अपडेट रोलआउट करता रहता है. इसको देखते हुए बाद हाल ही में, कंपनी ने रील्स देखने वाले अपने यूजर्स के लिए एक नया फास्ट-फॉरवर्ड फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर के बाद अब सभी यूजर्स रील्स को 2x स्पीड पर देख सकते हैं. इस फीचर का उपयोग करना भी काफी आसान है. यह फीचर रील्स और इंस्टाग्राम पर लंबी वीडियो देखने वाले यूजर्स के लिए काफी काम आने वाला है. इसके लिए आपको बस स्क्रीन के दाएं या बाएं हिस्से को लॉन्ग-प्रेस करके रखना है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते हैं 3 मिनट के वीडियो
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स को रील्स देखना और बनाना काफी पसंद होता है. अब इंस्टाग्राम केवल फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है बल्कि यह मनोरंजन का एक प्रमुख स्रोत बन चुका है. पहले लोग यहां पर केवल 15 सेकंड तक के वीडियो शेयर कर सकते थे. लेकिन इसके बाद कंपनी ने यहां पर 3 मिनट तक के वीडियो पोस्ट करने की छूट दे दी. इसके पीछे इंस्टाग्राम चाहता है कि यूजर्स कम समय में अधिक कंटेंट एन्जॉय कर सकें. अब यह नया फास्ट-फॉरवर्ड फीचर यूजर्स के वीडियो एक्सपीरियंस को और भी बढ़ाने वाला है.
इस फीचर में क्या है खास?
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह यूजर्स को लंबे वीडियो को तेजी से देखने और पूरा करने का ऑप्शन देने वाला है. Reels का मकसद छोटे और दिलचस्प वीडियो दिखाना है और यह नया अपडेट इसमें काफी मददगार साबित होगा. इसको यूज करने के लिए आपको बस स्क्रीन के दाएं या बाएं हिस्से को लॉन्ग-प्रेस करें रखना है. इसके बाद आपका वीडियो फास्ट-फॉरवर्ड हो जाएगा.
WhatsApp भी लाया म्यूजिक स्टेटस फीचर
इससे पहले WhatsApp ने भी अपने यूजर्स के लिए नया म्यूजिक स्टेटस फीचर रोलआउट किया था. जिसके बाद अब यूजर्स अपने स्टेटस में शॉर्ट म्यूजिक क्लिप्स जोड़ सकते हैं. इसमें यूजर्स फोटो स्टेटस के साथ 15 सेकंड तक के म्यूजिक क्लिप्स और वीडियो स्टेटस के साथ 60 सेकंड तक के गाने भी शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: POCO से लेकर Vivo तक के ये स्मार्टफोन्स अप्रैल में मारेंगे एंट्री, फटाफट चेक करें कीमत और फीचर
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge और iPhone 17 Air होंगे 2025 के सबसे पतले स्मार्टफोन्स, यहां देखें संभावित फीचर्स