Advertisment

Flipkart Sale: FHD+ AMOLED वाले Google Pixel 7 की कीमत 27,000 रुपये कम

Google Pixel 7 स्मार्टफोन की खरीद पर आप 27,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं, Google Pixel 9 सीरीज 13 अगस्त को लॉन्च होगी.

author-image
Garima Singh
New Update
Google Pixel 7

Google Pixel 7

Advertisment

Flipkart Sale : गूगल अपने अगले जेनरेशन के Pixel स्मार्टफोन, Pixel 9 सीरीज, को 13 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च के कुछ दिनों पहले ही, Pixel लाइनअप के पुराने मॉडल जैसे Pixel 8 Pro, Pixel 8, Pixel 7a और Pixel 7 पर Flipkart पर भारी छूट पेश की जा रही है. बता दें कि अगर आप Pixel 7 सीरीज का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए कफी शानदार है. दिलचस्प बात यह है कि Flipkart पर फिलहाल Pixel 7 को Pixel 7a से सस्ते में बेचा जा रहा है. तो चलिए जानते हैं.

इस लिंक पर क्लिक करें और ऑफर के बारे में जानें:

Flipkart दे रहा Google Pixel 7 पर ऑफर

जो खरीदार Google Pixel 7 स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, वे अब Flipkart के जरीए से 27,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन 2023 में भारत में 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल, यह Flipkart पर 32,999 रुपये में खरीदने के लिए लिस्टेड है. इसके अलावा, खरीदार ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं.

इसे पढ़ें: Amazon Great Freedom Sale: 10 हजार से कम में मिल रहा है ये धांसू फोन, कमाल के हैं फीचर्स

बता दें कि इस ऑफर के बाद, Google Pixel 7 स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 30,999 हो जाएगी, जो Google Pixel 7a से 5,000 रुपये कम है. फिलहाल, Google Pixel 7a Flipkart पर 35,999 में लिस्टेड किया गया है.

Google Pixel 7  के स्पेसिफिकेशन 

डिस्प्ले की बात करें तो ये 6.3 इंच FHD+ AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो ये Google Tensor G2 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB, 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसका रियर कैमरा डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है. फ्रंट कैमरा 10.8MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे आप ऑब्सीडियन (ब्लैक), स्नो (व्हाइट), लेमोंग्रास (लाइट ग्रीन) में खरीद सकते हैं.

इसे पढ़ें: Amazon Sale: AI फीचर वाला Samsung Galaxy S24 अब सबसे कम कीमत पर, मौका जानें न दें

इस फोन में 4,355mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 13 के साथ आता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC, और USB Type-C पोर्ट मिलता है.

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट भी मिलता है. ये स्पेसिफिकेशन्स गूगल पिक्सेल 7 को एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाते हैं, जो बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और नवीनतम सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ आता है.

smartphone Google Pixel Flipkart Sale Deals flipkart sale offers tech news google pixel 9 series Sale hindi tech news Google Pixel 7
Advertisment
Advertisment
Advertisment