Amazon Great Freedom Sale: 10 हजार से कम में मिल रहा है ये धांसू फोन, कमाल के हैं फीचर्स

Amazon Great Freedom Sale: अमेजन पर साल की सबसे बड़ी सेल ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. 10000 से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
रेडमी 5 जी प्रो

Amazon Great Freedom Sale: हर साल की तरह इस बार भी अमेजन अपनी सबसे बड़ी सेल ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल लेकर आ चुकी है. यह सेल 6 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक चलेगी. अगर आप भी कम पैसे में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो देरी ना करें. रक्षाबंधन से पहले यह सेल भाइयों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है. आप अपनी बहन को शानदार स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. आज हम आपको महज 10 हजार रुपये में 50MP के साथ ही एआई सेंसर वाले Redmi 13C 5G वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.  फोन अपग्रेड करने का यह शानदार मौका है. 

Advertisment

रेडमी 5 जी

10,000 के अंदर लाजवाब स्मार्टफोन

Redmi 13C 5G समरी पिछले साल 6 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च किया गया था. फोन को लॉन्च किए अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले फोन पर Amazon Great Freedom Sale पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस 5जी स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. फोन का डिस्प्ले 6.74 इंच का है. डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल (HD+) है. फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 5MP फ्रंट कैमरा और AI सेंसर भी है. इस फोन में दो नैनो सिम कार्ड दिया गया है. वहीं, फोन तीन रंगों में उपलब्ध है. जिसमें Startrail Green, Startrail Silver और starlight Black रंग उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- Offers on Smartphones: अमेजन पर स्मार्टफोन पर भारी छूट, कहीं निकल ना जाए मौका

फोन का बेहतरीन कैमरा और बैटरी बैकअप

Redmi 13C 5G में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. फोन का बैटरी बैकअप भी शानदार है. स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है और यह 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाईप-सी का इस्तेमाल किया जाता है. इस रेडमी पोन की खासियत यह है कि यह स्टार ट्रायल डिजाइन पर बना हुआ है. फोन में फेस अनलॉक फीचर और साईड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

10 हजार से कम कीमत में खरीदें Redmi 13C 5G

Amazon Great Freedom Sale पर 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के फोन की कीमत 10,499 है. वहीं, आप कूपन डिस्काउंट या SBI के कार्ड डिस्काउंट का यूज कर इस फोन को महज 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं. यह फोन खरीदने का बेहतरी मौका है. 

Amazon Great Freedom Sale Offers on Smartphones Amazon Great Freedom Sale Low rate smartphones under 10000 5 best smartphones under 10000 Redmi 13C 5G
      
Advertisment