Apple के पहले Foldable iPhone के डिजाइन और फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास?

Apple Foldable iPhone: इस समय Apple कंपनी के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. आए दिन इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Apple Foldable iPhone

Apple Foldable iPhone Photograph: (google)

Apple Foldable iPhone: मार्केट में इस समय आपको कई तरह के स्मार्टफोन मॉडल मिल जाते हैं. हर कंपनी अपने स्मार्टफोन को अलग-अलग तरह के मॉडल में लॉन्च करती हैं. ऐसे ही इस समय फोल्डेबल फोन का मार्केट भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब Apple के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. अभी तक इस मार्केट में सैमसंग, ओप्पो, हुआवेई जैसे टॉप ब्रांड का जलवा है. लेकिन अब Apple भी बहुत जल्द अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में लाने वाला है. 

Advertisment

मीडिया लीक्स में इस फोन के कुछ डिटेल्स भी सामने आन लगे है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन कई रिपोर्ट्स और लीक इसके डिजाइन, बैटरी और मजबूती की डिटेल्स पेश कर रही हैं. लीक रिपोर्ट की माने तो कंपनी इस डिवाइस को न सिर्फ पावर एफिशिएंट बनाने पर ध्यान दे रहा है बल्कि इसे सबसे पतला फोल्डेबल फोन बनाने की भी योजना बना रही है. फोन के डिस्प्ले को कंपनी ड्राइविंग आईसी (DDI) कंपोनेंट्स को अपग्रेड कर इसे और पतला स्लीम बनाने वाली है. 

लीक रिपोर्ट में सामने आया डिजाइन

डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार Apple कंपनी अपने इस फोल्डेबल iPhone में 7.8-इंच का मेन डिस्प्ले ऑफर कर सकती है. फोल्ड होने पर इसका कवर डिस्प्ले 5.5-इंच का होने वाला है. यह फोन आपको बुक-स्टाइल फोल्ड डिजाइन में मिलने वाला है. यह फोन देखने में Samsung Galaxy Z Fold जैसा होगा. फोन को कंपनी हिंज मैकेनिज्म के साथ लाने वाली है, साथ ही इस फोन को बनाने में लिक्विड मेटल का उपयोग किया जाएगा. इससे पहले भी कंपनी इस मटेरियल का उपयोग अपने फोन के छोटे कंपोनेंट्स बनाने में करती आ रही हैं. यह मटेरियल काफी मजबूती तथा लचीला होता है. 

क्या होगी कीमत?

लीक के अनुसार ऐप्पल का यह आईफोन अभी तक कंपनी का सबसे महंगा फोन हो सकता है. हालांकि, यह फोन 2026 के अंत तक मार्केट में आने वाला है. इस फोन को कंपनी लगभग $2,300 (करीब 1,98,000 रुपये) में पेश कर सकती है. अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. कंपनी इसे अगले साल के आखिर तक बाजार में उतार सकती है. एक साल बाद कंपनी ने इसका सेकंड-जनरेशन मॉडल भी लाने का फैसला कर लिया है.

सबसे पतला होगा फोल्डेबल iPhone

Apple कंपनी ने अपने इस फोन को बेहद पतला बनाने का लक्ष्य रखा है. इसकी मोटाई सिर्फ 4.5mm हो सकती हैं. फोल्ड होने पर यह फोन 9mm से 9.5mm के बीच होगा. संभवतः इसमें आपको Face ID नहीं मिलने वाली है. कंपनी फोन में पावर बटन में ही Touch ID सेंसर इंटीग्रेट कर सकती है. यह डिवाइस टाइटेनियम फ्रेम से बनी होने की संभावना है. इसकी बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम हो सकती है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता हैं. इसमें मिल रहा फ्रंट कैमरा फोन के फोल्ड और अनफोल्ड दोनों पर काम करेंगा. यह फोल्डेबल आईफोन कई AI फीचर्स से लैस होगा. पावर के लिए कंपनी इस फोन में हाई-डेंसिटी बैटरी दे सकती है. इसमें आपको लंबा बैटरी बैकअप मिल सकता है.  

यह भी पढ़ें: Google Pixel 8a पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, Flipkart से कम कीमत में घर लाएं फोन

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जियो यूजर्स को मिल रहा 90 दिनों तक का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन, कंपनी ने नया रिचार्ज प्लान किया पेश

apple Foldable iPhone Apple Foldable iPhone Price Apple Foldable iPhone Foldable iPhone News Foldable iPhone
      
Advertisment